आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2010

स्व.राजिव गांधी के सिद्धांतों के साथ यह किया करा

आज देश के ही नहीं विश्व भर के विकासवादी,शान्ति,भ्रस्टाचार विरोधी मुहीम को संचालित करने वाले महा पुरुष की पुन्य तिथि हे स्व राजिव नें देश को विकास संचार क्रान्ति संवेदनशीलता इमानदारी आम जनता तक नेता की सीधी पहुंच की नई शिक्षाएं दीं और भ्रष्टाचार के विरोध के मामले में तो उन्होंने हद ही पार क्र दी विश्व के एक मात्र वोह ऐसे नेता थे जिन्होंने खुद कुर्सी पर रहते देश में चल रहे भ्रष्टाचार को महसूस किया इस पर चिन्तन किया और इसके सफाया करने की घोषणा कर उन्होंने अपनी ही पार्टी के लोगों को दुश्मन बना लिया राजनीति में उन्होंने कभी भी घटिया देश विरोधी या जन विरोधी समझोतों को जगह नहीं दी आज ऐसे महापुरुष जिनको बार बार नमन करने को जी करता हे अगर सरकार सरकारी खर्च पर सरकारी विज्ञापनों के जरिये उन्हें श्रद्धांजली देती हे तो सोचिये उनकी आत्मा को कितने तकलीफ होगी स्व। राजिव जी नें कभी भी सरकारी कोष का दुरूपयोग या निजी उपयोग नहीं किया इन सब के बाद भी देश की कोंग्रेस सरकार ने उनकी भावनाओं के विपरीत बढ़े बढ़े सरकारी विभागों के विज्ञापन सरकारी खर्च पर छपवाकर उनकी आत्मा को आहत किया हे उनके सिद्धांतों का मजाक उड़ाया हे स्व। राजिव किसी के श्रधान्जली के मोहताज नहीं उनके अपने फंड हें कोंग्रेस का अपना फंड हे उनके प्रशंसक हें ऐसे में सरकारी खर्च पर उनको श्रद्धांजली देने वाले विज्ञापनों से विपक्ष शोर शराबा कर सकता हे और यह स्व। राजिव का नाम खराब करने वाला हो सकता हे इसलियें १० जनपथ में बेठे लोगों को इस पर के कदम उठाना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...