आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मई 2010

न्याय सुधार के लियें वकीलों में अनुशासन जरूरी

देश में न्याय व्यवस्था एन सुधार के लियें व्किओं और वकालत पढ़ रहे छात्रों में अनुशासन बहुत जरूरी हो गया हे क्योंकि जज,वकील,प्रतिपक्ष वकील या सरकारी वकील जो भी हो कमसे कम उसके लियें वकालत की पढाई तो जरूरी हे ही सही अब कोई वकील तो कोई सरकारी वकील तो कोई जज बन जाता हे इसलियें प्राथमी तोर पर विधि के छात्रों के अनुशासन से ही संम्बन्धित लोगों की कार्यशेली में निखार आ सकेगा अब रही बात अदालतों में पेरवी की तो विधि नियम के तहत न्यायिक अधिकारियन के लियें १० बजे अदालत में आना और १० से १०.३० तक चेम्बर में बेठने के बाद खुली इजलास में बेठना अनिवार्य हे जो ४.३० बजे तक का समय तय हे वकील इसके लियें समय पर अगर आजायें तो न्यायिक अधिकारी भी समय पर बेठने लगेंगे किन्तु वकील ओग अनेक तो उनिफ़ोर्म ही नहीं पहनते बिना कोट के न्यायालयों में जाते हें और वक्त के तो अनेक वकील पाबन्द ही नहीं हे अगर अदालत का वक्त १० बजे का हे तो अनेक वकील १२ बजे तक न्यायालयों में आते हें किताबें,कानून नहीं पढ़ते इसके लियें जरूरी हे के प्रत्येक वकील का उपस्थिति रजिस्टर सम्बन्धित वकील सन्गठन के यहाँ हो जो वकीलों को समय पर आने के लियें पाबन्द करे यह देखे की वकील कोट युनिफोर्म क्यों पहन कर नहीं आया इसक लियें उलंघन पर वकीलों के विरुद्ध दंड का प्रावधान भीहो वकीलों के साथ साथ जजों को भी काम के लियें पाबन्द करने और न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों पर निगरानी के लियें जरूरी हे के प्रत्येक न्यायालयों में सर्किट केमरे लगाये जाएँ जो सुबह १०.३० बजे से ५ बजे तक चालु रखे जाएँ और इसकी निगरानी कंट्रोल रूम निरीक्षक जज के पास मास्टर कम्पुटर पर हो ताकि वोह जब चाहे किसी भी न्यायालय की कार्यवाही देख सके इससे वकील और जज तो अनुशासित रहेंगे ही सही साथ ही फ़सलों और सुनवाई की गुणवत्ता में भी सुधार होगा बाबू रीडर तारीख पेशी के नाम पर रिश्वत नहीं वसूल सकेंगे और आवश्यकता पढने पर शुल्क जमा कराकर किसी भी पक्षकार या वकील द्वारा मांगने पर उसे रेकोर्डिंग की सीडी उपलब्ध कराई जाए ताकि संबंधित उलंघन करता के खिलाफ कार्यवाही हो सके अगर आपको यह सुझाव पसंद हे तो प्लीज़ इसे लागू करवाने के लियें मेरी मदद करें राष्ट्रपति और माननीय उच्चतम न्यायालय, बार कोंसिल ऑफ़ इंडिया को यह सुझाव अभियान के तोप में भेजें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...