आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मई 2010

राजस्थान में राज्यसभा क चुनाव को लेकर घमासान

कभी अल्पमत में रही राजस्थान सरकार आज स्पष्ट बहुमत में होने के बाद भी आगामी जून में होने वाले राज्यसभा चुनाव में तनाव में हें राजस्थान में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत सी पी जोशी कोंग्रेस अध्यक्ष पद से हटाये जायेंगे इस पद के लियें उन्हें अपने वफादार की तलाश हे जबकि मुख्यमंत्री इसी पद पर अपना सिपहसालार बिठाने की जुगत में हें ऐसी स्थिति जब किरोड़ी कोंग्रेस से नाराज़ हें निर्दलीय विधायक पद पाने के इन्तिज़ार में बेठे हें तब राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव कोंग्रेस केसे जीत पाएगी असमंजस में हे कोंग्रेस वेसे चार में से तिन राज्य सभा की सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही हे इसके लियें उसके पास जातिगत समीकरण हें मुस्लिम उपेक्षा के लियें कुप्रसिद्ध हुई राजस्थान कोंग्रेस अब इस पद पर एक मुसलमान को प्रत्याक्षी बनाना चाहती हे यहाँ माहिर आज़ाद को पहले एम एल ऐ का चुनाव लड़ने के बाद मुसलमान नये आदमी को मोका देने की बात कर रहे हें जबकि भाजपा एक पूंजीपति को खड़ा कर कोंग्रेस में क्रोस वोटिंग की सम्भावनाओं का तनाव पैदा कर रही हे अब चाहे जो भी हो लेकिन राजस्थान में राजनितिक नियुक्तियों और सन्गठन चुनाव , राज्यसभा प्रत्याक्षी चयन के लियें असमंजस हे इसलियें अब तो इस मामले में दिल्ली हाई कमान ही कुछ फेसला लेकर उपर का निन्य थोपेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...