आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मई 2010

कोचिंग किंग कोटा का ताज छीनने की साजिश नाकाम

देश भर में आई आई टी सहित सभी पढाई के कोर्सों का कोचिंग किंग का खिताब जीत कर विश्व भर में इंजीनियर,डोक्टर,सी ऐ देने वाले कोटा शेहर का ताज छीनने की राजनितिक कोशिशें नाकाम साबित हो गयी हें ध्यान रहे कोटा ही देश का एक ऐसा शिक्षा केंद्र हे जहां इंजीनियर डॉक्टर्स की फसल लहलहाती हे बीएस इसी मामे में राजनितिक नाराजगी रखने वाले नेताओं की कोटा से चिड हो गयी और हालात यहा तक पहुंच गये के कोटा के जबड़े में आई आई आई टी यहाँ से छीन कर जोधपुर मुख्यमंत्री गेलोत जी ले गये फिर मानव संसाधन मनरी ने कोचिंगों पर कहर धाया कोटा में निजी स्कोलों के कड़े नियम किये गये कोशिस की गयी की कोटा का कोचीन की सफलता का ताज इस बार कोटा से छीन जाए लेकिन कहते हें जानको राखे सैया मार सके ना कोई बस इस कारण कोटा इ लाज इस बार भी भगवान ने रख ली और कोटा कोचीन में पढने वाले छात्रों का ही आई आई टी में नम्बर आया हे जा सोचिये जहां आई आई टी के छात्रों की खेती होती हे वहां आई आई टी के इम्तेहान का केंद्र स्थापित जान बुझ कर नहीं किया जाता हे यह सब केंद्र सरकार द्वारा कोटा के विकास से गिन गिन कर बदला लेने के लियें किया जा रहा हे लेकिन वहा रे कोटा के गुरुओं के भी महा गुरुओं तुमने कोटा की लाज भा कर इस बार भी देश भर के छात्रों में से कोटा से ही आई आई टी के बच्चों की लेल्हाती फसल दी हे और आगे भी कोटा को इसीतरह गोरवान्वित किया जाता रहेगा काश केंद्र और राजस्थान सरकार इस मामले में कोटा से बदले की भावना भुलाकर सकारात्मक माहोल डी तो बस फिर तो कोटा देश का ही नहीं विश्व अग्र्तनी कोचीन सिटी बन जाए इश्वर केंद्र और राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि दे। अख्तर खान अकेला कोटा राजथान

2 टिप्‍पणियां:

  1. घटिया राजनीति जो न कराये..

    जवाब देंहटाएं
  2. इसमें कोई शक नहीं की कोटा अव्वल है.यहाँ और सुविधाओं का प्रसार होना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...