आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मई 2010

कोटा के वकील चोबे जी बनने गये थे छब्बे जी बन गये

कोटा के वकील हडताल कर मुख्य मंत्री जी से कोटा में हाई कोर्ट खोलने,रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच खोलने, उपभोक्ता स्टेट फॉर्म की सर्किट बेंच खोलने और वकीलों के लियें कोलोनी की मांग पर मिलने गये थे मुख्यमंत्री जी ने न्यायिक प्रक्रिया को विकेन्द्रित करने के लियें शिष्ट मंडल को आश्वस्त किया था लेकिन चार माह अब लगता हे की कोटा के वकील जो मुख्यमंत्री के पास चोबे जी बनने गये थे वोह अब छब्बे जी बन गये हें कोटा में हाईकोर्ट की बेंच स्थापना की तो दूर की बात हे यहा राजस्व मंडल की डबल बेंच भी स्थापित नहीं हुई हे इतना ही नहीं वकीलों को भडकाने के लियें नगरपालिका कानून की अपीलें,निग्रानियाँ जो संभागीय आयुक्त सुनते थे नगरपालिका पुराने कानून की धारा ३०० जो अब नये कानून में ३१७ हो गयी हे उसका सहारा लेकर नगरपालिका उप शासन सचिव ने एक अधिसूचना जारी करते हुए संभागीय स्तर पर अपीलों के अधिकार चीन कर केवल जयपुर शासन शिव में निहित कर दिए हें कोटा के संभागीय आयुक्त ने तो संभाग यानी कोटा बूंदी बारा झालावार की अपीलें जयपुर भेज दी हें अब बताओ हजारों हजार लोग पक्षकार वकील इस मामले में राजस्थान सरकार को कोस रहे हें देखना हे के इस मामले में अब वकीलों द्वारा और ह्यूमन रिलीफ सोसायटी कोटा द्वारा मुख्यमंत्री जी को आयना दीखान के बाद वोह किया सुधार करते हें। ललेकिन यह सच हे के कोटा के वकील चोबे जी बनने के चक्कर में छब्बे जी बन गये हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...