आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मई 2010

कोटा में ज़हर उगलती सी एफ सी एल अब सरकार को रिश्वत दे रही हे

कोटा राजस्थान में खाद बनाने की फेक्ट्री सी एफ सी एल जो सिमलिया और आसपास के इलाकों में ज़हर बांटने के लियें कुख्यात रही हे आज व्ही सी एफ सी एल फेक्ट्री राजस्थान के मंत्रियों और सरकार को भा गयी हे सी एफ सी एल कोटा में मिटटी चोरने,जल,वायु प्र्दुष्ण फेलाने के लिए कु प्रसिद्ध हे यहाँ इसके जहर से न्दियाओं तालाबों कुओं में मचलियाँ मर जाती हें ,खेतों में मोर गोदावं जो राज्य और रास्ट्रीय पक्षी हें वोह मर जाते हें प्र्यार्न विद प्र्दुष्ण फेलाने वाले उद्योगों के दुश्मन रहे राजस्थान के पंचायत मंत्री भरत सिंह इन दिनों सी एफ सी एल को प्र्दुष्ण नहीं फेलाने के निर्देश देने के स्थान पर उस पर मेहरबान हें और इसके बदले सी एफ सी एल सरकार को रिश्वत देकर एनिकट बनवाकर और अन्य अनुदान देकर सरकार का मुंह बंद क्र रही हे आज भी सी एफ सी एल के प्र्दुष्ण मानकों की जांच हो जाए तो पोल खुल जायेगी सुनते हें के कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश दिए गये हें के वोह सी एफ सी एल प्रबंधकों के विरुद्ध अपनी जुबां न खोलें हे ना मजेदार बात । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...