तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
18 अप्रैल 2010
चिकित्सा सम्मेलन में अनावश्यक जांच पर फटकार
कोटा में आयोजित चिकित्सकों की एक सेमीनार में पहली बार चिकित्सकों को वरिष्ट वक्ता चिकित्सकों से मरीजों की अनावश्यक जांच नहीं कराने की सीख मिली हे चिकित्सकों का कहना हे के इलाज के लियें जांचे जरूरी नहीं यह सब जानते हें की आजकल हर चिकित्सक निजी चिकित्सालय अपनी खुद की या रिश्तेदार की जांच लेब लगा कर बेठा हें और वोह इसीलियें मरीज़ के आते ही उसे लम्बी चोडी जांचों की एक लिस्ट थमा कर कहते हें की अमुक लेबोरेट्री से यह जांच करा लेना निजी चिकित्सालय तो सभी अनावश्यक जांचें मनमाने तोर पर कर मरीजों से मनमाना पैसा बटर रहे हें ऐसे में कोटा के आई एम् ऐ होल में चिकित्सकों की कोंफ्रेंस में चिकित्सकों को दी गयी सलाह जनहित में मानी जा रही हे काश चिकित्सक इस सलाह पर अम्ल करें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)