तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 अप्रैल 2010
कोटा की महापोर श्रीनगर में कोटा में समस्याएं ही समस्याएं
जी हाँ कोटा की महापोर श्रीनगर सम्मेलन में हें इधर कोटा में अधिकारी कर्मचारी लापता हें यहा महापोर जी सुरत गयीं थीं जब उन्होंने सुरत के जेन ठेकेदार से महंगे दामों पर कोटा में सफाई की जिद पकड़ी थी फिर कोटा की जमीनों का पूर्व सर्वे जो अनेकों बार क्या जा चूका हे एक ठेकेदार चान्व्ला ने कम्पुटर में पहले से फीड डॉ रखा हे उसे ३० लाख में ठेके पर देने की जिद पर अदीन सफाई का ठेका जो ५५ लाख रूपये प्रति माह में होता हे उसे दुगुने दामों में ठेके के लियें खा अब श्रीनगर से आकर वोह क्या करेंगी देखने की बात हे वेसे निगम में करोड़ों के सामान को कबाड़ बनाने के घोटाले को पकड़ क्र उन्होंने अच्छा काम किया हे विज्ञापन होर्डिंग के करोड़ों के घोटाले में उनके एक अधिकारी से जवाब देते नहीं बन रही हे फिर भी वोह अखबारी संस्थाओं को बिना नीलामी के टेंडर देना चाहते थे जो असफल हो गये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)