आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2010

राजस्थान में पोलीथिन पाबंदी का एलान

राजस्थान सरकार नें कल जयपुर में एलान कर दिया हे के अब राजस्थान में अगस्त से पोलीथिन का उपयोग नहीं होगा और यहाँ पोलीथिन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी यह सब पर्यावरण प्रदुषण से बचने के लियें किया गया हे हे ना मजेदार बात यहा राजस्थान में पर्यावरण प्रदुषण विभाग के क्या हाल हें सभी जानते हें पर्यावरण प्रदुषण कानून के बाद समितियां नहीं बनाई गयी हें नया निगरानी कानून लागू नही क्या गया हे नगर निगम कानून में पोलीथिन पर पाबंदी का पहले से ही प्रावधान हे प्रदुषण कानून में भी प्रथक से इसका आदेश हे लेकिन एनी उद्योगों को पनपाने के लियें यह अआदेश इन स्थितियों में गले नहीं उतर रहा हे राजस्थान में पोलीथिन पाबंदी भी हुई तो बसों ट्रेनों से आने जाने वाले यात्रियों से यह लोग केसे निपट पायेंगे इधर अधिकतम उत्पादन पोलीथिन के पेक में आते हें जो राजस्थान के बाहर का उत्पादन हे आखिर आप बताओ के यह नियम केसे लागू हो पायेगा प्रदुषण नियन्त्रण के लियें जरूरी हे के र्ताज्य सरकार निगरानी समितियां बनाये राज्य और जिला स्तर पर अधिकारियों पर शिकंजा कसे खुद बा खुद राजस्थान प्रदुषण मुक्त होने लगेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. पोलीथिन बंद होने का आदेश कई बार निकल चुका है और फिर बाद ये बस एक नियम ही बन के रह जाता है जिसे मानने वाला कोई नहीं...
    हमे खुद ही बहुत ही दिक्कत हो जाएगी अगर एक बार पोलीथिन बंद हो जाये..
    लेकीन फिर भी पोलीथिन नुकसानदायक तो है ही...इसमें कोई शक नहीं और पोलीथिन हमारे रोज़ की जिंदगी में इतना ज्यादा इस्तेमाल होता है की अब हमें इसकी आदत हो गयी है

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...