तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 अप्रैल 2010
राजस्थान में पोलीथिन पाबंदी का एलान
राजस्थान सरकार नें कल जयपुर में एलान कर दिया हे के अब राजस्थान में अगस्त से पोलीथिन का उपयोग नहीं होगा और यहाँ पोलीथिन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी यह सब पर्यावरण प्रदुषण से बचने के लियें किया गया हे हे ना मजेदार बात यहा राजस्थान में पर्यावरण प्रदुषण विभाग के क्या हाल हें सभी जानते हें पर्यावरण प्रदुषण कानून के बाद समितियां नहीं बनाई गयी हें नया निगरानी कानून लागू नही क्या गया हे नगर निगम कानून में पोलीथिन पर पाबंदी का पहले से ही प्रावधान हे प्रदुषण कानून में भी प्रथक से इसका आदेश हे लेकिन एनी उद्योगों को पनपाने के लियें यह अआदेश इन स्थितियों में गले नहीं उतर रहा हे राजस्थान में पोलीथिन पाबंदी भी हुई तो बसों ट्रेनों से आने जाने वाले यात्रियों से यह लोग केसे निपट पायेंगे इधर अधिकतम उत्पादन पोलीथिन के पेक में आते हें जो राजस्थान के बाहर का उत्पादन हे आखिर आप बताओ के यह नियम केसे लागू हो पायेगा प्रदुषण नियन्त्रण के लियें जरूरी हे के र्ताज्य सरकार निगरानी समितियां बनाये राज्य और जिला स्तर पर अधिकारियों पर शिकंजा कसे खुद बा खुद राजस्थान प्रदुषण मुक्त होने लगेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पोलीथिन बंद होने का आदेश कई बार निकल चुका है और फिर बाद ये बस एक नियम ही बन के रह जाता है जिसे मानने वाला कोई नहीं...
जवाब देंहटाएंहमे खुद ही बहुत ही दिक्कत हो जाएगी अगर एक बार पोलीथिन बंद हो जाये..
लेकीन फिर भी पोलीथिन नुकसानदायक तो है ही...इसमें कोई शक नहीं और पोलीथिन हमारे रोज़ की जिंदगी में इतना ज्यादा इस्तेमाल होता है की अब हमें इसकी आदत हो गयी है