तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अप्रैल 2010
जी हाँ में विश्व का सबसे बुरा आदमी हूँ
जनाब आप माने या ना मानें यह बात सच हे की में जी हां में दुनिया का सबसे बुरा आदमी हूँ दुनिया का सबसे बुरा आदमी इसलियें क्योंकि मुझे झूंट से सख्त नफरत हे कोई भी झूंट बोए तो बस में उसकी बात काट देता हूँ । में बुरा आदमी इसलियें भी हूँ की मुझे बेईमानी से सख्त चिड हे में भ्रष्टाचार के खिलाफ हूँ। में बुरा इसलियें भी हूँ के में कानून से चलता हूँ और कानून तोड़ने वालों से नफरत करता हूँ। में बूरा इसलियें भी हूँ क्योंकि में ना हिन्दू हूँ ना मुसलमान ना सिख हूँ ना इसाई में तो बस इंसान और इंसान हूँ । में बूरा इसलियें भी हूँ क्योंकि में मेरे वतन से भुत भुत प्यार करता हूँ । में बूरा इस्लियीं भी हूँ की में उंच नीच छोटा बढ़ा अमीर गरीब ज़ात पात वर्ग समुदाय में विशवास नहीं करता हूँ। अब आप ही बताइए जब में इतना बूरा आदमी हूँ तो फिर आप मेरी बकवास क्यों पढ़ रहे हें मेहरबानी करें और आप भी मेरे जेसे विश्व के सबसे बुरे आदमी बनकर प्लीज़ प्लीज़ इस मेरे विश्व के सबसे बेहतरीन देश को बचा लीजिये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपने तो कबीर दास जी की बात याद दिला दी "बुरा जो देखन मैं चल्या"..." सही बात भी यही है कि यदि हम लोग अपने अन्दर की बुराइओं को देख लें तो सारी समस्यायें खत्म...
जवाब देंहटाएंआपसे निवेदन है कि इसे "http://incitizen.blogspot.com/2008/10/blog-post_06.html" अवश्य पढ़ें...
आप अपने मार्ग से डिगे नहीं. हम सब साथ हैं.
जवाब देंहटाएं