तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 अप्रैल 2010
मेडिकल कोंसिल का चेयरमेन इतना बड़ा चोर तो दुसरे चिकित्सक कोंसे दूध के धुले हें
मेडिकल कोंसिल के चेयरमेन केतन देसाई खली रिश्वत लेट हुए धरे गये उनके पास अकूत सम्पत्ति मिली हे देश के चिकित्सकों के नियंत्रक जब इतने बड़े चार साबित हुए हें तो फिर देश के अन्य सदस्य चिकित्सकों का क्या हाल होगा सोचने की बात हे चिकित्सा परिचालन कानून के तहत सभी चिकित्सकों के लियें यह अनिवार्य हे की वोह निर्धारित फ़ीस से अधिक नहीं लेंगे,कमिशन की दवाएं नहीं लिखेंगे,जेनेरिक दवाएं लिखेंगे , अनावश्यक जाचें नहीं करवाएंगे ,अनावश्यक दवाएं नहीं लिखेंगे , मरीजों और उनके तीमारदारों को लूटेंगे नहीं विज्ञापन नहीं करेंगे सरकारी चिकित्सक निजी अस्पतालों में नहीं जायेंगे निजी चिकित्सक मूंह मांगी लूट नहीं करेंगे हर निजी अस्पतालों में ग़रीबों का अनुपात के आधार पर इलाज होगा लेकिन हमारे चिकित्सक हें के वोह किसी भी कानून की पालना नहीं करते सभी छोटे बड़े चिकित्सक कलेक्टर,एस पी ,आईजी,कमिश्नर,मंत्री,विधायक,सांसद,मुख्यमंत्री,राज्यपाल,बड़े अधिकारियों और अखबार वालों को छोड़ कर आम जनता को कुल्क्र लूटते हें आम जनता की अधिकारी मंत्री मुख्यमंत्री तो इसलियें नहीं सुनते की वोह चिकित्सकों से फील गुड होते हें और अखबार वाले उनकी समस्या या चिकित्सकों के लूट के किस्से इसलियें नहीं छापते क्योंकि वोह इनसे फील गुड के साथ विज्ञापन भी लेते हें मेडिकल कोंसिल इन लुटेरे चिकित्सकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज इसलियें नहीं करती के वोह पहले से ही अपनी जेबें भर के बेठे होते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)