तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 अप्रैल 2010
सरकार का फोन टेप का तमाशा
केन्र सरकार पर ज़िम्मेदार लोगों खासकर केंद्र के मंत्रियों के टेलेफोन टेप करने के गम्भीर आरोप लगे हें यह बात सही भी हे लेकिन इससे भी बधा एक सच हे के इस गेर कानूनी असंवेधानिक कार्यवाही के खिलाफ कोई भी सरकार का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता हे क्योंकि जिनके फोन टेप किये गये हें वोह दूध के धुले नहीं हें उनमें सरकार से कानूनी लड़ाई लड़ने का साहस नहीं हें और वोह सरकार के एक मोहरा मात्र हें सरकार के साथ मिलकर वोह भी देश और देश की जनता को लूट रहे हें नेताओं के फोन टेप करना नई बात नहीं हे पहले भी कई बार यह अप्राद किया गया हे और आगे भी होता रहेगा राजस्थान में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी पर फोन टेपिंग और जासूसी का आरोप लगा था , मगर सरकार बेचारी कितनी भोली हे इ वोह जो खुद करती हे उसी पर निगरानी नहीं रख पा रही हे सरकार और उसके कारिंदे जब भी भरोसे की या गेर कानूनी बात करते हें तो वोह खुद के फोन से नहीं किसी गुप्त फोन से यह साड़ी बातें करते हें जब सरकार ऐसा करती हे तो वोह यह उम्मीद केसे क्र सकती हे के उसके मंत्री ऐसी पकड़ में आने वाली बेवकूफी करेंगे। वेसे अब हमारे देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ नहीं बची हे यहाँ नेताओं की सोदेबाज़ी ब्लेकमेलिंग के बीच जनता लुट रही हे जनता को इन सब बातों को गम्भीरता से लेना चाहिए और चोर चोर मोसेरे भाई चाहे आपस में समझोता कर लें लेकिन जनहित के माध्यम से इस सच को उजागर करवाना अब जरूरी हो गया हे प्लीज़ आप सब मिलकर देश को इन लुटेरों से बचाने में मेरी और मेरे जेसे उत्साहित लोगों की मदद करें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)