आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अप्रैल 2010

राजस्थान के ग्रह मंत्री प्रदेश के विकास के साथ कोटा के विकास में भी जुटे

राजस्थान के लोकप्रिय तेज़ तर्रार संकट मोचक मंत्री जनाब शान्ति कुमार जी धारीवाल इन दिनों राजस्थान को आधुनिक विकसित और अपराध मुक्त बनाने के सपने को साकार करने में जुट गये हें मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के लियें हमेशां संकट मोचक रहने वाले राजस्थान के एक मात्र मंत्री शांति कुमार धारीवाल सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अब राजस्थान के विकास कार्यों में जुट गये हें उनहोंने राजस्थान के लियें सेकड़ों सोंद्र्यक्र्ण और विकास योजनायें तय्यार की हें ग्रह मंत्री शान्तिउ कुमार धारीवाल प्रदेश के साथ साथ कोटा और कोटा सम्भाग के विकास पर भी अपनी पकड़ लगातार बनाये हुए हें स्थिति यह हे के अनेक असम्भव समझे जाने वाले काम धारीवाल जी ने चुटकियों में पुरे करा दिए हें लगता हे के पहले की तरह इस बार फिर आधुनिक विकसित कोटा शेहर की तस्वीर ही बदल जायेगी और कोटा एक बार फिर राजस्थान का ही नहीं बलके पुरे देश का गोरव बन क्र उभरेगा हमारा कोटा और कोटा के विकास के साथ एक नाम धारीवाल पुराने समय से जुडा हुआ हे कोटा में आज जो भी ओद्योगिक विकास हे वोह केवल और सिर्फ केवल शान्ति धारीवाल जी के वालिद स्वर्गीय रिखब शान्ति धारीवाल जी की मेहनत और लगन की ही दें हे आज कोटा के सभी उद्योग और यहाँ की जनता आज के विकास के लियें रिखब चंद जी धारीवाल जी की ऋणी हे इसी तरह से अब कोटा के लोह और विकास पुरुष संकट मोचक शान्ति कुमार धारीवाल ने कमाल कर दिखाया हे उन्होंने अपने जिलाप्रमुख कार्यकाल,सांसद कार्यकाल,विधायक कार्यकाल, विपक्ष कार्यकाल,सन्गठन ज़िम्मेदार कार्यकाल और फिर अब पूर्व और वर्तमान मंत्री कार्यकाल में तो उन्होंने कोटा और पुरे राज्य में विकास,सोंद्र्यकर्ण,कुशल प्रशासक और सरकार के वफादार होने के मामले में झंडे गाड दिए हें इसी लियें कहते हें के तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हों कई हजार। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...