तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
18 अप्रैल 2010
रोता हुआ नर्गिस का फूल
किसी शायर ने खा हे के ; हजारों साल नर्गिस अपनी बेनुरी पे रोती हे , बड़ी मुश्किल से होता हे चमन में दीदावर पैदा कहने को तो यह शेर करोड़ों करोड़ बार पढ़ा जाता रहा हे लेकिन इसका अर्थ सभी अपने अपने नजरिये से निकालते हें तो दोस्तों इसकी सच्चाई आज यह हे के अब नर्गिस रोती नहीं और उसके दीदावर बड़ी मुश्किल से पैदा नहीं हो रहे हें बलके अब उसके दिदाव्रों की लाइन लगी हुई हे। जी हाँ यह सच हे नर्गिस एक खुबसुरत फूल का नाम हे जिसे देकने के लियें लोग तो तरसते हें लेकिन देख नहीं सकते थे यह फूल दक्षिणी अफ्रीका में मिलता हे वहा यह फूल अर्ध रात्री यानी आधी रात के बाद खिलता हे और कुछ वक्त के बाद ही मुरझा क्र गिर जाता हे इसलियें आधी रात को फूल खिलने के कारण उसकी खूबसूरती कोई देख नहीं पाटा था और इसीलियें शायर ने उसे रोना और बड़ी मुश्किल में उसका चमन में दीदावर पैदा होना खा हे लेकिन आजकल यह बात नहीं हें दक्षिणी अफ्रीका में हालात बदल गये हें अब वहां पर्यटकों को लुभाने के लियें अर्ध रात्री तक जगाया जाता हे और जहां नर्गिस के पोधे हें वहां उन्हें लेजाकर वक्त से पहले ही बिठा दिया जाता हे जिस नर्गिस के फूल को खिलने के बाद दीदावर नहीं मिलता था आज उसी फोल को खिलता हुआ देखने के लियें हजारों लोग बेताबी से इन्तिज़ार करते हें और जब यह नर्गिस का फूल खिलता हे तो इसकी खूबसूरती और खुशबु से देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हें और जब कुछ पल में यह खुबसूरत फूल मुरझाता हे तब वोह एक डीएम सदमे में डूब जाते हें तो दोस्तों यह हे नर्गिस के खुबसुरत फूल के दीदावर की कहानी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)