तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अप्रैल 2010
विदेश मंत्री थरूर आखिर घर बेठे
कोंग्रेस की पसंद एक अधिकारी जिसे कोंग्रेस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धता बता कर मंत्री बनाया और आज व्ही मंत्री कोंग्रेस की बेईज्जती का कारण बने हें वेसे तो विदेश राज्य मंत्री हमेशां कोंग्रेस संस्कृति विचारधारा नेताओं की आलोचना करते रहे हें हालत यह रहे हें की उन्होंने कोंग्रेस के सिरमोर परिवार गांधी पर भी उंगलियाँ उठा दी थीं आज कंग्रेस में जिताऊ उम्मीदवार के नारे के बाद हजारों ऐसे कोंग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर बेठे लोग हें जो मन विचार से कोंग्रेसी नहीं हें लेकिन वोह कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं के मुकाबले कोंग्रेस की सुविधाएं और महत्वपूर्ण पदों का मजा भोग रहे हें इसे सभी लोग जिन्हें कोंग्रेस के समर्पित कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं को अंगूठा दिखा कर जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर कोंग्रेस ने नवाज़ा हे आज वोह सरेआम कहते हें की कोंग्रेस से वोह नहीं कोंग्रेस उनसे हे और कोंग्रेस को उनकी जरूरत हे बीएस इसी विचारधारा ने एक तरफ तो समर्पित कोंग्रेस्सियों को तोड़ कर रख दिया हे और दूसरी तरफ विदेश मंत्री का मजा चख रहे थरूर जेसे लोगों के होसले बुलन्द कर दिए हें नतीजा सामने हे गेर कोंग्रेसी संस्क्रती,विचारधारा के व्यक्ति को बनाने पर कोंग्रेस की साख गिरी हे हमारे कोटा और राजस्थान में भी ऐसे कई भोगी नये कोंग्रेसी हें जिन्हें जिताऊ के नाम पर तो कोंग्रेस ने कोंग्रेस के समर्पित लोगों को उपेक्षित कर तरजीह दी हे और आज वही कोंग्रेस बहुमत के बाद भी कोंग्रेस के जिलाप्रमुख को हरा रहे हें तो कोंग्रेसियों को उपेक्षित कर खुद नई कोंग्रेस का गुट बना रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान केवलस्थाई वोटर ऑफ़ कोंग्रेसी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)