तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 अप्रैल 2010
दलित दिवस की पूर्व दोपहर पर दलितों की पिटाई
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दलित छात्रों द्वारा दलितों को विधि अनुसार नहीं दी गयी छात्र व्रत्ति की मांग की जा रही थी सरकार नें उनसे इस मामले में बात कर दोषी लोगों द्वारा छात्र व्रत्ति रोकने पर उनके खिलाफ कोई कारगर कार्यवाही करने के बदले बेकाबू हुए आन्दोलन कारियों को सबक सिखाने के लियें उनको लाठियों से धून कर रख दिया कुछ छात्र घायल हें तो कुछ छात्र पुलिस हिरासत में हें अब आप ही देखिये अम्बेडकर जयंती के एक दिन पहले दलित दिवस के पूर्व दलितों का एसा हाल क्या राज्य सरकार को शोभा देता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
aadaab akhtar bhai..
जवाब देंहटाएंkya karein bhaijaan yeh hindustaan hai, yahan kagaj par kuch aur haqikat mein kuch aur hota hai....
aap hamare blog par aaaye achha laga...
yun hi aate rahein..