आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2010

महंगाई क्यूँ हे सरकार के अलावा सब जानते हें

हमारे देश में जरूरी चीजों के बहाव सातवें आसमान पर हें भाव क्यूँ बढ़ रहे हें आप और हम सब जानते हें नहीं जानती तो केवल सरकार नहीं जानती । सटोरिये व्यापारी बड़े मोल वाले सब मिलकर फसल या फल किसान से खेत में ही खरीददारी कर लेते हें और किसानों को कम दामों में सभी चीजें खरीद कर फल या जो भी उपज होती हे उसे गोदामों में भर लेते हें सारे गोदाम सरकार की निगाह में हें कानून बना हे कि लाइसेंस के बगेर गोदाम में अधिक सामन नहीं रख सकते लेकिन यह व्यापारी सरकार के ख़ास हें इसलियें यह अपने गोदाम भरे रखते हें बाज़ार में क्रत्रिम कमी बताकर गोदामों में भरा माल कमी से निकालते हें और मनमाने भावों में बेच कर जनता को ठगते हें काश सरकार गोदामों पर छापे मारे और देश में मूल्य नियंत्रित करे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...