तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 मार्च 2010
न्यायालयों में केमरे लगाना जरूरी
हमारे देश में मजिस्ट्रेट जज हाईकोर्ट सुप्रीमकोर्ट पर लोगों की उँगलियाँ उठने लगी हें और वोह वाजिब भी हे क्योंकि कई लोग रंगे हाथों पकड़े भी गये हें । अब जरूरत हे के हर छोटी बड़ी अदालत के चेम्बर इजलास में केमरे लगाये जाएँ और उसका कनेक्शन हाईकोर्ट से हो , सुप्रीमकोर्ट जज से हो वोह जब चाहें जब किसी भी अदालत के अधिकारी की कार्यवाही देख सकें सभी मामलों की सुबह १० बजे से ५ बजे तक की कार्यवाही रेकोर्डिंग हो और वकील या किसी पक्षकार द्वारा मांगने पर उसकी कोपी उसे दी जाए इससे वकील और जज मजिस्ट्रेटों पर अंकुश लगेगा जज वकीलों की पूरी बहस सुनेंगे टाइम पे न्यायालयों में बैठेंगे फैसले सारी बात सुन कर सारी किताबें लिखकर गुणवत्ता ज़िम्मेदारी वाला फेसला देंगे वकील और पक्षकार भी अपना डेकोरम बनाए रखेंगे जज चम्बर में बेथ क्र गपशप नहीं करेंगे बस इतना सा करने से न्याय व्यवस्था सुधर जायेगी लेकिन क्या सरकार सुप्रीमकोर्ट एसा काम जनहित में करेगी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)