आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2026

“हड्डी टूटेगी ही नहीं” मंत्री का मज़ाकिया बयान चूर-चूर

 

“हड्डी टूटेगी ही नहीं” मंत्री का मज़ाकिया बयान चूर-चूर
कलश यात्रा में भगदड़ से 70 वर्षीय वृद्धा की हड्डी टूटी, मधुमक्खी हमले में 5 युवतियाँ घायल
रामगंजमंडी।धार्मिक आस्था के नाम पर आयोजित भव्यता, हकीकत में प्रशासनिक अराजकता और मंत्री की गैरजिम्मेदार बयानबाज़ी का जीवंत उदाहरण बन गई। कृषि उपज मंडी समिति परिसर में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा के लिए निकाली गई कलश यात्रा अव्यवस्थाओं के चलते हादसों में तब्दील हो गई।
कलश वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी और भगदड़ में धुलेट निवासी गंगाबाई (70 वर्ष) गिर पड़ीं। नतीजा कूल्हे की हड्डी टूट गई। वृद्धा दर्द से तड़पती रही और रामगंजमंडी जिला चिकित्सालय से कोटा रेफर कर दी गई। यही नहीं, ओवरब्रिज पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने महिलाओं पर हमला कर दिया, जिससे शीतल, रेनू, पल्लवी, प्रियंका व योगिता घायल हो गईं।
सबसे गंभीर और चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे से महज एक दिन पहले आयोजित पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार ने शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर से बड़े धार्मिक आयोजन को देखते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की थी।इस पर मंत्री ने जिम्मेदारी लेने के बजाय हँसते हुए कहा था “हड्डी टूटेगी ही नहीं।”
लेकिन मंत्री का यह दावा 24 घंटे भी नहीं टिक पाया।कलश यात्रा के दौरान ही वृद्धा की हड्डी टूट गई और मंत्री का बयान जनता के जख्मों पर नमक बन गया।
पहले मज़ाक, फिर मजबूरी
हादसे के बाद जब सवाल उठे और किरकिरी हुई, तब जाकर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को मजबूरी में सभा स्थल पर तीन दिनों के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात करना पड़ा।सवाल यह है कि यदि हादसा नहीं होता तो क्या प्रशासन यूँ ही सोया रहता?धार्मिक आयोजन या प्रशासनिक तमाशा?हजारों की भीड़ के बावजूद भीड़ नियंत्रण शून्य,चिकित्सा व्यवस्था अधूरी,आपदा प्रबंधन नदारद,धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु भगवान के भरोसे छोड़ दिए गए, जबकि मंत्री कैमरे के सामने हँसी-मज़ाक करते रहे।हादसे के लिए कौन जवाबदेह है?क्या किसी की जान चली जाती, तब भी यही जवाब होता?आस्था के नाम पर लापरवाही और सत्ता के घमंड का यह नज़ारा रामगंजमंडी की जनता लंबे समय तक नहीं भूलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...