भारत में शीघ्र गौवंश के संरक्षण संवर्धन क़ानून बनवाने गौ सेवक हिम्मत सिंह ने सौंपा सरकार को 10 सूत्रीय ज्ञापन
आज 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे गौ वंश को भारत में राष्ट्रीय पशु में शामिल कर उनके संरक्षण संवर्धन हेतु भारतीय को संरक्षण संवर्धन समिति संस्थापक हिम्मत सिंह ने 10 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री , लोकसभा अध्यक्ष , राज्य के मुख्यमंत्री , पशुपालन विभाग के नाम पर दिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया ।
प्रमुख मांग सरकारी गौशालाओं एवं सरकारी पशु अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी हो और चारा पानी इलाज़ ऑडियो वीडियो कैमरे की निगरानी में हो , तस्करी में पकड़े वाहनों को नीलाम कर राशि गौशाला को दान करने , तस्करी करने वालों को मृत्यु दंड , गोवंश को मृत्यु पश्चात जमीन में गड्ढा खोद अंतिम संस्कार करने हेतु प्रत्येक जिले में अंतिम संस्कार जमीन उपलब्ध करवाएं, सड़क पर गौ खुला छोड़ने वालों पर क़ानून बनाएं, प्रत्येक शहर तहसील में 24 घंटे पशु चिकित्सा एंबुलेंस में रखा जाए , किसान जो खेतों में गौ एवं बैलों का प्रयोग करें उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभ दिया जाए जैसे 10 प्रमुख मांग लागू करने के लिए हाड़ौती के गौ सेवकों की और से लिख कर दिया ।
कुन्हाड़ी से नरेंद्र सिंह सवेरे पैदल संकल्प लेकर कलेक्ट्री पहुंचे
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी काजल किन्नर, गौ सेवक पवन सिंह , दास पवन महाराज, रमेश गुप्ता , मनमोहन गुप्ता , महिपाल हाड़ा , विशाल सिंह, बृजेश शर्मा , अधिवक्ता आशीष भारद्वाज, दीपक भूमलिया , कपिल गौड़, नरेंद्र मीणा, दीपक चौहान, अमर धमोनिया, रामकरण मीणा , लक्ष्य गौड़, अनु हाड़ा ,पुष्पेंद्र शर्मा, आकाश कुशवाहा , राधेश्याम कुशवाहा , नीरज सुमन ,रॉबिन चावला ,प्रशांत हाड़ा , आशीष मिश्रा, देवेंद्र हाड़ा , विकास चौधरी , सूरज मेघवाल , लखन सिंह, युवराज सिंह ,दीपक सिंह , अभिषेक नागर, दक्ष सिंह ,अजय सिंह , कुलदीप सिंह , अरविंद प्रजापति ,प्रमोद हिंदू , सूरज सेन , शक्ति सिंह ,विष्णु प्रजापति ,दीपक सिंह ,विकास गुर्जर ,विजय कोली , सुमित गुर्जर ,महेंद्र सिंह ,धीरज पारित , विजय सिंह ,ललित यादव , मोहित चारण , गोलू गुर्जर ,महेंद्र सिंह , यशवंत सिंह सोनू ,अर्जुन प्रजापति , हेमंत साहू, रविंद्र, रोहित , कुश सिंह , विष्णु , हरीश , नितेश , रोहित आदि कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)