भाई ने प्रेरित किया तो संपन्न हुआ बहन का नेत्रदान
2. बेटे और बेटी ने साथ बैठकर संपन्न कराई मां के नेत्रदान की प्रक्रिया
झालावाड़
जिले के बकानी कस्बे में, बीते चार दिनों में दूसरा नेत्रदान का कार्य
संपन्न हुआ। शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश गुप्ता दलाल के
माध्यम से, कोटा में डॉ कुलवंत गौड़ को सूचना दी गई की, पंचायत समिति के
सामने, बकानी निवासी कपड़ा व्यापारी कैलाशचंद गुप्ता की पत्नी लीलाबाई
जुलानिया का आकस्मिक निधन हुआ है एवं लीलाबाई के बड़ाय निवासी भ्राता
बद्रीलाल गुप्ता के द्वारा प्रेरित करने पर पुत्र प्रकाश एवं पुत्री सुनीता
व उषा ने भी नेत्रदान के लिए सहमति दे दी है।
कमलेश दलाल द्वारा
नेत्रदान सहमति की सूचना प्राप्त होते ही ईबीएसआर-बीबीजे चैप्टर के डॉ
कुलवंत गौड़ कोटा से 130 किलोमीटर दूर झालावाड़ जिले के बकानी के लिए
ज्योति-रथ लेकर रवाना हो गए, रात्रि 10 बजे पुत्री सुनीता और पुत्र प्रकाश
के सहयोग से डॉ गौड़ ने घर पर सभी परिवार सदस्यों के सामने लीलाबाई के
पार्थिव शरीर से कॉर्निया प्राप्त किया।
नेत्रदान के पुनीत कार्य को
संपन्न करवाने में लीलाबाई के भाई रामबाबू,बद्रीलाल गुप्ता, ज्योति मित्र
संजय जुलानिया, हेमलता गांधी, धर्मेंद्र घाटिया आदि का भी सहयोग रहा।
नेत्रदान के उपरांत संस्था की ओर से परिवार के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और
नेत्रदानी गौरव पट्टिका देकर सम्मानित किया गया।
ज्योति मित्र एवं
व्यापार महासंघ अध्यक्ष संजय जुलानिया ने बताया कि,यह चार दिनों में बकानी
से दूसरा नेत्रदान है, इससे पूर्व गुरुवार को शकुंतला देवी का नेत्रदान भी
शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से संपन्न हुआ था, यह बकानी कस्बे से 3
वर्षों में नवां नेत्रदान है, जिसमें 8 महिलाएं हैं।
प्रेषक-
शाइन इंडिया फाउंडेशन
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 जून 2025
भाई ने प्रेरित किया तो संपन्न हुआ बहन का नेत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)