पत्नि को साक्षी रख,जन्म दिवस पर देहदान संकल्प
तलवंडी निवासी दवा
व्यवसायी,एलआईसी एजेंट एवं समाजसेवी दिलीप कुमार जैन ने आज अपने 59 वें
जन्मदिवस पर पत्नी इंद्रा जैन को साक्षी रख, शाइन इंडिया फाउंडेशन के
तलवंडी स्थित कार्यालय पर अपना देहदान का संकल्प पत्र भरा ।
इस
पुनीत कार्य के लिए उन्हें प्रेरणा अपने मामा जी समाजसेवी विमल चंद जैन से
मिली । ज्ञात हो कि,दिलीप का परिवार पहले से ही काफी सामाजिक कार्य में
जुड़ा हुआ है । आज से 12 वर्ष पूर्व दिलीप ने अपने पिताजी स्व० प्रेमचंद
जैन का नेत्रदान भी संस्था के माध्यम से संपन्न कराया था ।
दिलीप ने
कहा कि, वह सभी को एलआईसी के माध्यम से देहदान के बारे में भी समझाते हैं
की, मृत्यु के बाद भी देहदान देहदान के माध्यम से, आप आने वाले चिकित्सकों
के अध्ययन में अपना सहयोग दे सकते हैं । उसी तरह से जैसे एक पॉलिसी मृत्यु
के बाद भी परिवार के सदस्यों के काम आती है ।
दिलीप की पत्नी
इंद्रा ने भी अपने पति के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने में सहमति दी है,
उनका कहना है कि शीघ्र ही परिवार के अन्य सदस्य भी देहदान के इस पुनीत
कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 जून 2025
पत्नि को साक्षी रख,जन्म दिवस पर देहदान संकल्प
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)