आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अक्तूबर 2024

वक़्फ़ नगर कोटा में डॉक्टर फ़रहीन्स आयुर्वेद केयर का शुभारम्भ

वक़्फ़ नगर कोटा में डॉक्टर फ़रहीन्स आयुर्वेद केयर का शुभारम्भ
आयुर्वेद चिकित्सा किसी भी बिमारी का स्थाई समाधान ,, स्थाई इलाज , डॉक्टर मृगेंद्र जोशी
अपनी लाइफ स्टाइल ठीक हो तो स्वस्थ रहेंगे , बीमार होने पर , आयुर्वेद केयर इलाज भी बेहतर वैकल्पिक स्थाई चिकित्सा , क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद
वर्तमान बदलते हालातों में आयुर्वेद चिकित्सा सेवा बहुउपयोगी इलाज ,, पंकज मेहता
कोटा 7 अक्टूबर , कोटा चंबल गार्डन के सामने स्थित दादाबाड़ी वक़्फ़ नगर क्षेत्र में बहुउद्देशीय चिकित्स्कीय सुविधाओं के साथ ,,आयुर्वेद चिकित्स्क डॉक्टर फरहीन द्वारा संचालित डॉक्टर फ़रहीन्स आयुर्वेद केयर का शुभारम्भ हुआ , ,इस अवसर पर आयोजित आयुर्वेद केयर कार्य्रकम की अध्यक्षता क़ाज़ी ऐ शहर कोटा ने की जबकि खुसूसी महमानो में ,आयुर्वेद के वरिष्ठ डॉक्टर मृगेंद्र जोशी , भाजपा के पंकज मेहता ,, स्थानीय पार्षद सोनू अब्बासी ,, शिक्षाविद डॉक्टर ज़फर मोहम्मद ,, रोटेरियन समाज सेवी विमल जैन, हाफ़िज़ साहब उपस्थित रहे ,,
डॉक्टर फरहीन ख्यातनाम एडवोकेट रहे मरहूम आबिद हुसैन अब्बासी की पुत्री हैं , जिन्होंने आयुर्वेद चिकित्सक का लक्ष्य बनाया और भोपाल आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से टॉपर के रूप में अपना कोर्स पूरा कर , पृथक पृथक , अनुभव प्राप्त किया , डॉक्टर मृगेंद्र जोशी उनके गुरु के रूप में उन्हें आयुर्वेद चिकित्सा के गुर सिखाते रहे हैं , ,इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर मृगेंद्र जोशी ने आयुर्वेद चिकित्सा वर्तमान हालातों खासकर कोरोना के बाद जो बिमारियों के बदलाव वाले हालात बने हैं , इन हालातों में आयुर्वेद चिकित्सा का महत्व बताते हुए कहा की आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति , किसी भी बिमारी के इलाज का स्थाई समाधान हैं ,, इस मौके पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने कहा के बदले हुए चिकित्स्कीय हालातों में आम मरीज़ों का रूहझान आयुर्वेद चिकित्सा की तरफ बढ़ा है , इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं , उन्होंने कहा के वक़्फ़ नगर क्षेत्र में डॉक्टर फरहीन द्वारा संचालित इस आयुर्वेद केयर के ज़रिये डॉक्टर फरहीन , निर्धन , गरीब मरीज़ों की असाध्य बिमारियों का न्यूनतम खर्च पर बिमारी को जड़ से खत्म करने के रिसर्च मेडिको वर्क के साथ इलाज करेंगी , ऐसी मझे आशा है , ,कार्य्रकम की अध्यक्षता करते हुए , क़ाज़ी ऐ शहर कोटा जुबेर अहमद ने कहा के वर्तमान हालातों में इंसान की ज़िंदगी , जीवन शैली में लगातार बदलाव आ रहे हैं , वोह मज़हबी लिहाज़ से या सामजिक लिहाज़ से अपने ऊपर खुद ध्यान नहीं दे पा रहा हैं , उसका खान पान , उठने , सोने का समय , जीवन शैली , सब अस्त व्यस्त सी हो जाने से , बीमारियों की स्थिति पैदा हो गई है , जो कोरोना काल के बाद , अजीब स्थिति हो गई हैं , उन्होंने कहा के कहावत है , स्वस्थ रहेंगे तो मस्त रहेंगे , ऐसे हालातों में बीमारियों से बचने के लिए अव्वल तो हमे अपनी ज़िंदगी की जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव की ज़रूरत है , और दूसरे अगर बिमारी जड़ तक पहुंच गई है , तो ऐसे में आयुर्वेद इलाज एक बहतरीन इलाज हो सकता है उन्होंने डॉक्टर फरहीन को , बहतरीन इलाज , इलाज में शिफा की दुआएं देते हुए कहा के ,, डॉक्टर फरहीन , पीड़ित बीमार मरीज़ों का खिदमत ऐ ख़ल्क़ के रूप में इलाज करेंगी , इस मौके पर शिक्षाविद डॉक्टर ज़फर मोहम्मद , पार्षद सोनू अब्बासी ,, रोटेरियन पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विमल जैन ने भी आयुर्वेद चिकित्सा मामले में बदलते हालातों में इसे उपयोगी बताया , विमल जैन ने तो खुद , मरीज़ के रूप में डॉक्टर फरहीन से सर्वपर्थम अपना चेक अप करवाया ,,,, कार्यक्रम में बोलते हुए , राष्ट्रिय एजुकेशन सोसायटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष , मध्य्प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री स्वर्गीय इब्राहिम कुरैशी के पुत्र साजिद कुरैशी शानू ने कहा के डॉक्टर फरहीन ने उनके पिता का आयुर्वेद चिकित्सक बनकर सपना पूरा किया है , उन्होंने बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ के नारे को बुलंद करते हुए कहा , के बेटियों को पढ़ाकर कामयाब बनाना ही प्रथम लक्ष्य होना चाहिए ,,,,,,इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर फरहीन ने कहा के , मेरे साथ मेरे गुरु , रिश्तेदार , मेरे पति , ससुराल पक्ष के सभी रिश्तेदारों का सहयोग है , डॉक्टर फरहीन ने इस मौके पर भाव विहल होकर अपने स्वर्गीय पिता श्री एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी को याद करते हुए , कहा के पापा , मुझे आयुर्वेद में डॉक्टर बनाना आपका सपना था , यह सपना तो पूरा हुआ , लेकिन आप आज हमारे बीच नहीं है , कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर तोसीफ ने सभी महमानों को धन्यवाद दिया , , कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने किया ,,कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हाजी शरीफ पठान ,,वाई जी ऍन शिक्षा ग्रुप के रमजानी अंसारी , मिल्लत चेरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष , बैटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम अब्बासी ,, श्रीमती परवीन अब्बासी ,, श्रीमती जन्नत बेगम , सुश्री सायमा ,, सुश्री इंजीला , सुश्री अर्शी ,, श्रीमती नीलोफर ,, श्रीमती नसीम ,, श्रीमती ज़ाहिदा , श्रीमती शमीम ,, मिनी बस एसोसिएशन के सादिक़ भाई , सोहेल अब्बासी ,, निज़ाम भाई ,, रशीद अहमद ,, नजमुद्दीन , श्रीमती सुल्ताना ,, जलील अहमद , मोहम्मद आसिफ ,, सादिया बेगम , तरन्नुम बेगम ,, आसिफ अहमद ,मुबारिक अहमद ,, असगरी बेगम ,नजमा बेगम , शकीला आपा , फ़तेह अब्बासी ,, यास्मीन बेगम ,, इस्माइल अब्बासी , जुबेर अब्बासी ,, मुन्ना भाई ,, शौकत अब्बासी ,, सलीम अब्बासी , , सलमा आपा ,, निसार शेरवानी , श्रीमती सायरा शेरवानी ,, मंज़ूर आलम ,, अज़ीज़ खान ,, छोटिया सुमन ,, ज़ाहिद अंसारी , गफूर अंसारी ,,बफात भाई ,,शकील अहमद ,, समीर अहमद ,, राजा महोबिया ,, ज़फर अब्बासी ,, लोकेश सुमन, साजिद जावेद , सहित कई लोग शामिल थे , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...