हाडोती की प्रतिभाओं का सम्मान करना अच्छी पहल - चौहान
सामाजिक सरोकार मैं कोटा इंटरनेशनल की भूमिका सराहनीय- डॉ के के पारीक
डॉ जी डी रामचंदानी, डॉ दर्शन गौतम सहित दो दर्जन हस्तियों को मिला हाडौती गौरव सम्मान
कोटा 6 जनवरी । हाडोती की प्रतिभाओं का सम्मान करना अच्छी पहल एवं सम्मान से अन्य लोगों में कार्य करने का जज्बा पैदा होता है उक्त उद्गार हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लेखाधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने व्यक्त किए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में हाडोती गौरव सम्मान से समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वालों में होड पैदा हुई एवं कार्य करने का जज्बा बढ़ा है, समिति के सामाजिक सरोकारों के कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है।
हाडोती गौरव सम्मान 2024 के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ के के पारीक ने कहा कि सामाजिक सरोकार मैं कोटा इंटरनेशनल की भूमिका सराहनीय रही है कोरोनाकॉल में समिति ने लोगों में जागरूकता का जो कार्य किया वह एक मिसाल लगातार 50 दिनों तक जागरूकता का जो कार्य किया उससे कई जिंदगियों को लाभ मिला।
कोटा संभागीय मुख्यालय पर आयोजित हाडौती गौरव सम्मान 2024 में कोटा बूंदी बारां तथा झालावाड़ जिले की 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
हाडौती गौरव सम्मान के कोटा जिला संयोजक डॉ अमित व्यास ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डायबिटीज उन्मूलन में विशेष योगदान करने पर डॉक्टर जीडी रामचंदानी , पर्यावरण संरक्षण एवं वन संरक्षण पुरा संपदा संरक्षण में पृथ्वी पाल सिंह, स्पाइन रोगों का हाडोती में नवीनतम उपचार करने पर डॉक्टर दर्शन गौतम, साहित्य, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर रंजना शर्मा ,समाज सेवा कार्य एवं चिकित्सा शिविरों में उल्लेखनीय कार्य करने पर अनिल शर्मा ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर ओमप्रकाश खजुरिया ,स्काउट व समाज सेवा चाइल्ड लाइन में उल्लेखनीय कार्य करने पर यज्ञ दत्त हाडा , युवा नेता समाज सेवा कृषि नवाचार करने पर अभिलाष शर्मा गिरिराज गौतम, सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर रामगोपाल शर्मा, नशा मुक्ति एवं बेटी बचाओ जागृति कार्य करने पर हरीश महावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में आमजन के हितार्थ कार्य करने पर डॉ दुष्यंत शर्मा मेडिकल जूरिस्ट कोटा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में आम जन को राहत पहुंचाने पर वैशाली मेहरा नर्सिंग ऑफिसर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर लैब टेक्नोलॉजिस्ट महाराज भीम सिंह चिकित्सालय अविनाश शर्मा , हाडोती की पहली महिला पर्वतारोही व व्यास पर्वत पर 14500 फीट की चढ़ाई सफलतापूर्वक करने पर सुश्री राधा राजोरा को हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
जिला संयोजक डॉ व्यास ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के साथ निर्धन जागरूकता कार्य करने पर सोनू साहू जाडला ,सामाजिक सरोकारों के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर कार्य करने पर पंकज शांडिल्य, गर्भवती महिलाओं एवं स्त्री रोग सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ पूनम व्यास ,पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति लाने पर घनश्याम वर्मा ,महिला आत्मरक्षा एवं शारीरिक शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर रश्मि नामदेव ,मानसिक रोग उन्मूलन एवं कोचिंग छात्रों की काउंसलिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉक्टर दीपक गुप्ता , महिलाओं को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स करने पर मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ , रक्तदान के क्षेत्र में स्वयं द्वारा 85 बार रक्तदान करने एवं ब्लड कैंप आयोजन में सहभागी बनने पर दलवीर सिंह कोहली को हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा, कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल, सचिव इंजीनियर पुष्प कांत शर्मा कार्यक्रम सह संयोजक ओमप्रकाश टकांरिया, होलसेल व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज बागड़ी, राम सिंह पवार विनोद कुमार राहुल शर्मा हर्षित शर्मा अजय मेहरा कोटा संयोजक डॉक्टर अमित व्यास बूंदी संयोजक भरत शर्मा बारां संयोजक कपिल देव शर्मा झालावाड़ संयोजक पुखराज जैन समेत अन्य समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत कर अभिनंदन किया। रिद्धि शर्मा ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की मां शारदे की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया संचालन ओमप्रकाश पंचोली ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)