आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्टूबर 2023

विश्व दृष्टि दिवस पर,नेत्र चिकित्सकों ने लिया नैत्रदान संकल्प

  विश्व दृष्टि दिवस पर,नेत्र चिकित्सकों ने लिया नैत्रदान संकल्प


नैत्रदान के कार्य को जनमानस में अभियान बनाने के लिए आज विश्व दृष्टि दिवस पर शहर के नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ मोहम्मद यूनुस अंसारी व रेटिना सर्जन डॉ गरिमा लखोटिया ने अपना नेत्रदान संकल्प पत्र शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ भरा । 


शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अभियान की सराहना करते हुए, रेटिना सर्जन-डॉ गरिमा ने कहा कि,प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को, विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है । दृष्टि दिवस को मनाने के पीछे मुख्यतः कारण यह है कि,देशवासियों को दृष्टिहीनता के कारण और बचाव के विषय पर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके । इसलिए इस वर्ष कार्यस्थल पर अपनी आँखों की देखभाल - थीम दी गयी है ।


अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरते हुए नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ मोहम्मद यूनुस अंसारी ने कहा कि,दृष्टिहीन लोग इस सुंदर सृष्टि को नहीं देख पाते हैं । मृत्यु के बाद यदि नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न होता है,तो इस पुनीत कार्य से दृष्टिहीन व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता तो बढ़ती ही हैं, साथ ही ऐसे दानवीरों व इनके परिवार के सदस्यों पर परमपिता ईश्वर और अल्लाह की कृपा सदा बनी रहती हैं ।


नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रही,कोटा संभाग की अग्रणी संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि, विश्व दृष्टि दिवस पर संस्था सदस्यों ने संकल्प लिया है कि,वह ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित ज्योति-मित्रों के माध्यम से दृष्टिहीनता का दुखः भोग रहे लोगों की समस्या का पंजीकरण व निवारण करने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...