आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्टूबर 2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , राष्ट्रपति एवार्डेड स्काउट , गाइड , रोवर , केडेट्स को , ,रोडवेज में मुफ्त यात्रा के लिए ,स्मार्ट कार्ड जारी करने की जो योजना बनाई है , उसमे , कोटा में सबसे पहले , दो बार राष्ट्रपति एवार्ड विजेता

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , राष्ट्रपति एवार्डेड  स्काउट , गाइड , रोवर , केडेट्स को , ,रोडवेज में मुफ्त यात्रा के लिए ,स्मार्ट कार्ड जारी करने की जो योजना बनाई है , उसमे , कोटा में सबसे पहले , दो बार राष्ट्रपति एवार्ड विजेता , एडवोकेट परमेश्वर दाधीच साहब का बनाया गया है , परमेश्वर दाधीच साहब को , सरकारी योजना का तुरंत , जागरूक नागरिक के नाते , लाभ लेने की प्रेरणा अन्य केडेट को देने के प्रयासों के लिए बधाई ,  इस मामले में , सबसे पहला आवेदन कोटा रोडवेज प्रबंधक के पास , संबंधित एवार्ड प्रमाणपत्रों के साथ , एडवोकेट परमेश्वर दाधीच ने ही किया , और तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के तहत , स्मार्ट कार्ड , मुफ्त रोडवेज यात्रा के लिए जारी हो गया , यह कार्ड , जहाँ जहाँ , राजस्थान रोडवेज की बसें आती जाती है , वहां हर जगह के लिए मान्य रहेगा,  अन्य स्काउट , गाइड , रोवर्स ,, कोटा में स्काउट का कार्यालय होते हुए , कई दर्जन  ,, कोटा संभाग के पात्र लोगों के होते  हुए भी , जागरूकता के अभाव में उन्होंने अभी तक आवेदन ही नहीं किया ,, , जबकि , स्काउट , रोवर सेवानिवृत्त  पूर्व मुख्य सचिव ,  निरंजन आर्य , खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं के प्रचारक आईकौन रहने की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं , जो अब , चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं , ,कोटा के एडवोकेट परमेश्वर दाधीच , यूँ तो यहां , बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं , , हंसना , हंसाना , पढ़ना , पढ़ाना , लोगों की मदद करना , इनका स्वभाव है , मोटर यान दुर्घटना क्लेम सहित  कई मामलों में विधिक रूप से आपकी विशेषज्ञ पहचान है , ,कोटा अभिभाषक परिषद के हर कार्यक्रम में , इनके बगैर रस ही नज़र नहीं आता  जब परमेश्वर दाधीच वकीलों के बीच मंच से अचानक , बिना किसी , तय्यारी के किसी भी विषय ,पर  अतुकांत कविता , पढ़ते हैं , तो वोह सारगर्भित भी होती है , घटनाप्रधान , जीवंत भी होती है , और वकीलों के लिए भूल सुधार के प्रयास , शिक्षा प्रद भो होती है , जबकि इन सब के बावजूद , वकीलों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाली भी होती है , बिना मुस्कुराये , गंभीर चेहरे भाव के साथ , हंसाने वाले लहजे में  गंभीर बातें काव्य में बांधकर , डबल ग्रेजुएट , वकीलों के समक्ष परोस कर उनको हंसा हंसा कर लोटपोट करने का हुनर , परमेश्वर दाधीच को ज़िंदाबाद कर देता है , , इनकी परवरिश सेल्फ स्टडी ,, सेल्फ डिपेंड  , हंसमुख स्वभाव के साथ , सभी के मददगार बनकर , अनुशासित स्काउट की तरह रही है , ,, परमेश्वर दाधीच , एक स्काउट के रूप में , ,जब , सभी जगह के शिविरों के बाद , दिल्ली गणतंत्र  दिवस के लिए चुने गए , और वहां , खाली समय में रोज़ स्काउट कार्यालय ,, आसपास स्वेच्छिक रूप से झाड़ू निकालकर साफ़ सफाई करते थे , तब इनके सीनियर्स , इंस्ट्रक्टर इन पर निगरानी रखते थे , और इनकी अनुशासित व्यवस्था को  देखकर, समर्पित स्वभाव को देखकर , इनका नाम ,  प्रेसीडेंट एवार्ड  के लिए भेजा गया, परमेश्वर दाधीच को , ,फखरुद्दीन अली अहमद  राष्ट्रपति महोदय ने ,, बेस्ट स्काउट का राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मान किया ,, , ,उसके बाद , कॉलेज शिक्षा के वक़्त , परमेश्वर दाधीच रोवर के रूप में , राष्ट्रपति एवार्ड के लिए चुने गए, तब  राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इन्हे , बेस्ट  स्काउट के रूप में सम्मानित किया ,, हंसो  ,, हँसाओ , एक दूसरे के काम आओ , नफरत छोडो , एक दूसरे को एक दूसरे के साथ जोड़ो , , मानवता ही सबसे बढ़ा धर्म समझो , जो भी काम हाथ में लो , उसे ज़िम्मेदारी , ईमानदारी , सिंसियरिटी से करो , यही पाठ , एवार्डेड , स्काउट ,,रोवर ,, दो बार राष्ट्रपति सम्मान लेकर, कोटा का गौरव बढ़ाने वाले , परमेश्वर दाधीच ने सिखाई है , और अब , कोटा अभिभाषक परिषद के सम्मानित सदस्य के रूप में , सभी से मुस्कुराकर बात करो , एकेडमिक जानकारियों के लिए , ,अपने जूनियर , ज़रूरत मंद अधिवक्ता साथियों के लिए , , ऍन साइक्लोपेडिया बनकर,    मोटर यान दुर्घटना क्लेम मामलों में , मददगार बने रहो , हर बात में हंसो , हँसाओ , गंभीरता दिखाओ , ,सीखो , सिखाओ , यही सब , एडवोकेट  परमेश्वर दाधीच , सभी को सबक़ सीखा रहे हैं , ,   जन्नतुल फिरदोस में आला मुक़ाम हांसिल किये बैठे , हमारे भाई एडवोकेट आबिद अब्बासी तो परमेश्वर दाधीच के फेन थे , इनका सम्मान करते थे , और मोटर एक्सीडेंट क्लेम मामलों में जहाँ भी आवश्यकता होती थी , बेझीझक  इन परमेश्वर भाई से , सीख समझ कर, अपने मुक़दमों में , सो फीसदी विजेता भी रहते थे ,, ,, ,परमेश्वर दाधीच को , स्काउट, रोवर,,  सेल्यूट , ,  बधाई , मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...