मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , राष्ट्रपति एवार्डेड स्काउट , गाइड , रोवर , केडेट्स को , ,रोडवेज में मुफ्त यात्रा के लिए ,स्मार्ट कार्ड जारी करने की जो योजना बनाई है , उसमे , कोटा में सबसे पहले , दो बार राष्ट्रपति एवार्ड विजेता , एडवोकेट परमेश्वर दाधीच साहब का बनाया गया है , परमेश्वर दाधीच साहब को , सरकारी योजना का तुरंत , जागरूक नागरिक के नाते , लाभ लेने की प्रेरणा अन्य केडेट को देने के प्रयासों के लिए बधाई , इस मामले में , सबसे पहला आवेदन कोटा रोडवेज प्रबंधक के पास , संबंधित एवार्ड प्रमाणपत्रों के साथ , एडवोकेट परमेश्वर दाधीच ने ही किया , और तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के तहत , स्मार्ट कार्ड , मुफ्त रोडवेज यात्रा के लिए जारी हो गया , यह कार्ड , जहाँ जहाँ , राजस्थान रोडवेज की बसें आती जाती है , वहां हर जगह के लिए मान्य रहेगा, अन्य स्काउट , गाइड , रोवर्स ,, कोटा में स्काउट का कार्यालय होते हुए , कई दर्जन ,, कोटा संभाग के पात्र लोगों के होते हुए भी , जागरूकता के अभाव में उन्होंने अभी तक आवेदन ही नहीं किया ,, , जबकि , स्काउट , रोवर सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सचिव , निरंजन आर्य , खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं के प्रचारक आईकौन रहने की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं , जो अब , चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं , ,कोटा के एडवोकेट परमेश्वर दाधीच , यूँ तो यहां , बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं , , हंसना , हंसाना , पढ़ना , पढ़ाना , लोगों की मदद करना , इनका स्वभाव है , मोटर यान दुर्घटना क्लेम सहित कई मामलों में विधिक रूप से आपकी विशेषज्ञ पहचान है , ,कोटा अभिभाषक परिषद के हर कार्यक्रम में , इनके बगैर रस ही नज़र नहीं आता जब परमेश्वर दाधीच वकीलों के बीच मंच से अचानक , बिना किसी , तय्यारी के किसी भी विषय ,पर अतुकांत कविता , पढ़ते हैं , तो वोह सारगर्भित भी होती है , घटनाप्रधान , जीवंत भी होती है , और वकीलों के लिए भूल सुधार के प्रयास , शिक्षा प्रद भो होती है , जबकि इन सब के बावजूद , वकीलों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाली भी होती है , बिना मुस्कुराये , गंभीर चेहरे भाव के साथ , हंसाने वाले लहजे में गंभीर बातें काव्य में बांधकर , डबल ग्रेजुएट , वकीलों के समक्ष परोस कर उनको हंसा हंसा कर लोटपोट करने का हुनर , परमेश्वर दाधीच को ज़िंदाबाद कर देता है , , इनकी परवरिश सेल्फ स्टडी ,, सेल्फ डिपेंड , हंसमुख स्वभाव के साथ , सभी के मददगार बनकर , अनुशासित स्काउट की तरह रही है , ,, परमेश्वर दाधीच , एक स्काउट के रूप में , ,जब , सभी जगह के शिविरों के बाद , दिल्ली गणतंत्र दिवस के लिए चुने गए , और वहां , खाली समय में रोज़ स्काउट कार्यालय ,, आसपास स्वेच्छिक रूप से झाड़ू निकालकर साफ़ सफाई करते थे , तब इनके सीनियर्स , इंस्ट्रक्टर इन पर निगरानी रखते थे , और इनकी अनुशासित व्यवस्था को देखकर, समर्पित स्वभाव को देखकर , इनका नाम , प्रेसीडेंट एवार्ड के लिए भेजा गया, परमेश्वर दाधीच को , ,फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति महोदय ने ,, बेस्ट स्काउट का राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मान किया ,, , ,उसके बाद , कॉलेज शिक्षा के वक़्त , परमेश्वर दाधीच रोवर के रूप में , राष्ट्रपति एवार्ड के लिए चुने गए, तब राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इन्हे , बेस्ट स्काउट के रूप में सम्मानित किया ,, हंसो ,, हँसाओ , एक दूसरे के काम आओ , नफरत छोडो , एक दूसरे को एक दूसरे के साथ जोड़ो , , मानवता ही सबसे बढ़ा धर्म समझो , जो भी काम हाथ में लो , उसे ज़िम्मेदारी , ईमानदारी , सिंसियरिटी से करो , यही पाठ , एवार्डेड , स्काउट ,,रोवर ,, दो बार राष्ट्रपति सम्मान लेकर, कोटा का गौरव बढ़ाने वाले , परमेश्वर दाधीच ने सिखाई है , और अब , कोटा अभिभाषक परिषद के सम्मानित सदस्य के रूप में , सभी से मुस्कुराकर बात करो , एकेडमिक जानकारियों के लिए , ,अपने जूनियर , ज़रूरत मंद अधिवक्ता साथियों के लिए , , ऍन साइक्लोपेडिया बनकर, मोटर यान दुर्घटना क्लेम मामलों में , मददगार बने रहो , हर बात में हंसो , हँसाओ , गंभीरता दिखाओ , ,सीखो , सिखाओ , यही सब , एडवोकेट परमेश्वर दाधीच , सभी को सबक़ सीखा रहे हैं , , जन्नतुल फिरदोस में आला मुक़ाम हांसिल किये बैठे , हमारे भाई एडवोकेट आबिद अब्बासी तो परमेश्वर दाधीच के फेन थे , इनका सम्मान करते थे , और मोटर एक्सीडेंट क्लेम मामलों में जहाँ भी आवश्यकता होती थी , बेझीझक इन परमेश्वर भाई से , सीख समझ कर, अपने मुक़दमों में , सो फीसदी विजेता भी रहते थे ,, ,, ,परमेश्वर दाधीच को , स्काउट, रोवर,, सेल्यूट , , बधाई , मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अक्टूबर 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , राष्ट्रपति एवार्डेड स्काउट , गाइड , रोवर , केडेट्स को , ,रोडवेज में मुफ्त यात्रा के लिए ,स्मार्ट कार्ड जारी करने की जो योजना बनाई है , उसमे , कोटा में सबसे पहले , दो बार राष्ट्रपति एवार्ड विजेता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)