पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बाफना ,, प्रदेश विधि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान भर में उनकी टीम कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जुटी ,, कांग्रेस जीत का रथ , हर बूथ पर पहुंच रहा है , ,
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में , कहो दिल से कांग्रेस फिर से ,, के नारे के साथ , राजस्थान बूथ कमेटी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष , पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार , गाँधी वाटिका समिति के प्रदेश सदस्य , गिरधारी सिंह बाफना के नेतृत्व में , सभी लोकसभा बूथ अध्यक्षों की टीम, हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार प्रसार कर रही हैं , जबकि , प्रदेश कांग्रेस विधि , मानवाधिकार , आर टी आई प्रदेश अध्यक्ष , कुलदीप सिंह पूनिया उनकी टीम समन्वय स्थापित कर , अपने प्रचार प्रसार में जुट गई है ,,,,, गिरधारी सिंह बाफना , कुलदीप पूनिया के नेतृत्व में ,, राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के , नेतृत्व में हर वर्ग , हर जाति , समाज , ,छत्तीस क़ौमों के कल्याण के लिए , किसानों के लिए , छात्र , छात्राओं के लिए , वृद्ध , विधवा , तलाक़शुदा, कर्मधारी , पेंशनर्स , बिमारी से पीड़ित , लोगों सहित सभी के लिए ,जो कल्याणकारी , व्यवस्थाएं लागू की है , उनकी सामग्री लेकर, हर ज़िले की हर विधानसभा के हर बूथ पर , पहुंचकर , पम्पलेट वितरण के साथ , जागरण अभियान चलाते हुए , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा , मलिकार्जुन खड़गे , राहुल गाँधी , सोनिया गाँधी ,के नेतृत्व में , जीत के विकास रथ के साथ , प्रदेश भर के सफर पर निकले हैं ,, , इस मामले में कोटा में , कोटा लोकसभा बूथ अध्यक्ष अख्तर खान अकेला , कोटा दक्षिण बूथ विधानसभा अध्यक्ष , संजय पाटोदी , प्रदेश महासचिव , राजेश शर्मा , , जयपुर से आये , ,संत कुमार ,जैन ,,, बीना ,कुमारी , विशाल रावत ,, रवि ठाकुर ,, ललित महरवाल , बनवारी लाल जी ताकद , सुशील नागर , नरेश बैरवा ,, महेश कुमार सैनी , नरेश गजराज , ,मुकेश जी , मनीष गुप्ता , राघवेंद्र पारीक , मोहन गुर्जर , अतुल सारस्वत , बनवारी सिंह , प्रताप सिंह ,, सहित दर्जन भर अधिक्वता साथियों , कांग्रेस के जागरूक , कार्यर्कताओं , पदाधिकारियों ने , कोटा संभाग के सभी बूथों का दौरा किया , ,कांग्रेस के पक्ष समर्थन में कांग्रेस प्रचार रथ के साथ , कल्याणकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री बाँट कर , कहो दिल से , गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से , के नारे के साथ , घर घर दस्तक दी ,,, , डॉक्टर वीर पाल सिंह , जिनेश जैन , मुजीब आज़ाद ,, संत कुमार जैन , विभूति भूषण ,,विजय सिंह पूनिया ,, कुलदीप सिंह पूनिया , डॉक्टर गणेश परिहार , हरदेव राम विश्नोई , बीना कुमारी , धर्मेंद्र शर्मा , डॉक्टर जोएब नक़वी , हनुमान सहाय शर्मा , जसवंत गुर्जर , कुसुम जी , कपिल धाकड़ , प्रदीप कलवानिया , प्रेम देवंदा , रुपींन काला ,, राजेश महर्षि , शिव भगवान नागा शक्ति प्रताप सिंह , सहित राजस्थान के हर बूथ के अध्यक्ष , हर विधानसभा बूथ के अध्यक्ष , विधि मानवाधिकार विभाग के प्रदेश और ज़िले के पदाधिकारी , कांग्रेस के प्रचार प्रसार में समर्पण भाव से , जुटे हुए हैं , प्रदेश अध्यक्ष विधि मानवाधिकार, कुलदीप सिंह पूनिया ,,, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस बूथ अध्यक्ष , पूर्व महाधिवक्ता ,, गिरधारी सिंह बाफना , अपनी पूरी टीम को ,, समय समय पर, प्रशिक्षित कर, निर्देशित कर , जीत के आह्वान के साथ , पूरी ताक़त से , जुटे हुए हैं , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अक्तूबर 2023
पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बाफना ,, प्रदेश विधि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान भर में उनकी टीम कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जुटी ,, कांग्रेस जीत का रथ , हर बूथ पर पहुंच रहा है , ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)