आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 सितंबर 2023

, राज्यों में विधानसभा , ;लोकसभा , पंचायत , नगर पालिका चुनावों में , अनावश्यक रूप से , लाइसेंसधारी , इज़्ज़तदार लोगों के ,, हथियार जमा करने के आदेश जारी कर , पुलिस एवं आम जनता को परेशानी में डालने की परम्परा को प्रतिबंध करने के लिए सभी जिला कलेक्टर्स , मुख्य सचिव राज्य सरकार को आदेश देने के क्रम में

 माननीय मुख्य न्यायधीश महोदय
राजस्थान हाईकोर्ट
मुख्य पीठ जोधपुर  राजस्थान  
विषय ,, राज्यों में विधानसभा , ;लोकसभा , पंचायत , नगर पालिका चुनावों में , अनावश्यक रूप से , लाइसेंसधारी , इज़्ज़तदार लोगों के ,, हथियार जमा करने के आदेश जारी कर , पुलिस एवं आम जनता को परेशानी में डालने की परम्परा को प्रतिबंध करने के लिए सभी जिला कलेक्टर्स , मुख्य सचिव राज्य सरकार को आदेश देने के क्रम में ,
मान्यवर ,
उपरोक्त विषय में निवेदन है , की , देश भर में चुनावों की घोषणा के बाद , क़ानून व्यवस्था के नाम पर ,, , सभी जिला कलेक्टर्स , चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए , हर चुनाव में , ,हथियारों के लाइसेंसधारकों ,, से उनके हथियार ,थानों में जमा कराने के निर्देश जारी कर,  हथियार थानों में जमा करवाते है , इस प्रक्रिया में ,  अमन पसंद लाइसेंसधारक , तो अनावश्यक प्रताड़ित होते ही है , साथ ही , थानों के पुलिस कर्मी भी  ,, परेशान रहते हैं , अनावश्यक रूप से , उन्हें , पहले तो हथियार जमा करने के प्रयासों में लगना होता है , फिर वोह थाने में , दो तीन आदमियों को लगाकर, हथियार जमा करते हैं , फिर रसीदें देते हैं , फिर चुनाव खत्म होने के बाद , वही प्रक्रिया , लाइसेंसधारक हथियार लेने जाता है , थानों में भीड़ लगती है , हथियार वापस लौटाए जाते है ,
आदरणीय हाईकोर्ट , के निर्देश भी हैं , और स्वाभाविक व्यवस्था भी ,, चुनाव के वक़्त , जो लोग , आपराधिक कृत्यों से जुड़े हैं , हथियारों का दुरूपयोग करते हैं , या फिर लाइसेंसधारक के खिलाफ भी हथियार का दुरूपयोग चुनाव में , करने की पूर्व शिकायत या सुचना है , तो उनका तो हथियार जमा करवाना वाजिब है , लेकिन सभी लाइसेंसधारकों के हथियार जमा कराना सरकारी कर्मचारियों, थानाधिकारी , मालखाना इंचार्ज , पुलिसकर्मियों ,,और लाइसेंसधारकों को अनावश्यक परेशानी में डालने वाला होता है , वैसे भी , ,चुनाव संबंधित अपराध ,, कोई भी लाइसेंसधारक अपने लाइसेंसी हथियार से तो करेगा नहीं , वोह तो कई लोग अवैध हथियारों के ज़रिये ऐसा अपराध करते हैं , इसके लिए , अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिये , ,
वर्तमान में राजस्थान सहित , अलग अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है , राजस्थान में , लाइसेंसधारक हथियार रखने वालों के खिलाफ अभी तक कोई चुनाव में दुरूपयोग करने की शिकायतों का आँकड़ा भी नहीं है , फिर इस तरह से राजस्थान के लाइसेंसधारकों को अनावश्यक परेशान कर  संबंधित काम में लगे पुलिसकर्मियों को भी परेशान  करना, बेहतर चुनाव प्रशासन के लिए ठीक नहीं है , इनसे इस अवधि में , दूसरे काम भी लिए जा सकते हैं ,
अतः मानयवर की सेवा में ज़रिये ई मेल शिकायत कहो या फिर सुझाव , निवेदन  है , की राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव और भविष्य में जो भी चुनाव हों , उसमे , अनावश्यक रूप से , लाइसेंसधारकों से हथियार जमा कराने की जो प्रशासनिक ग़लती होती है , उसे रोका जाए , जो लोग चिन्हित हों , उन्हें चिन्हित कर, उनके हथियार अलबत्ता जमा कराये जाए , लेकिन जिनके खिलाफ कोई पूर्व सुचना, संभावना ही नहीं हो , उन्हें सब के एक साथ एक आदेश जारी कर, हथियार जमा  करवाना ,, फिर चुनाव के बाद हथियार वापस करना , प्रशासनिक दृष्टि से भी , कर्मचारी की दृष्टि से भी , प्रबंधन दृष्टि से भी , और लाइसेंसधारक की परेशानी , उनकी छवि के हिसाब से भी दुखदायी हो जाता है , जिसे रोकने के लिए समस्त ज़िलाकलेटर्स राजस्थान , मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश जारी कर अनुग्रहित करें , ,,
भवदीय  

अख्तर खान अकेला
रशीदा मंज़िल , 2 थ 15  विज्ञाननगर कोटा 5
राजस्थान मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...