आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मई 2023

*सीएमएचओ डॉ सोनी ने ग्रामीण के तीन अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची*

 

*सीएमएचओ डॉ सोनी ने ग्रामीण के तीन अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची*
कोटा 24 मई। सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बुधवार को सीएचसी सुल्तानपुर, खातोली और पीएचसी मण्डावरा का दौरा कर ग्रामीण स्वास्थ्य गतिविधियों को बेहतर और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। सुल्तानपुर सीएचसी में निरीक्षण के दौरान एनसीडी क्लीनिक, लेब, वार्ड, दवा वितरण एवं टीकाकरण कक्ष को देखा। टीबी रोगियों की जांच के लिए स्पूटम जांच और डाईग्नोसिस बढ़ाने के निर्देश दिए। सुल्तानपुर सीएचसी के बाहर सामाजिक संस्था द्वारा लगाई गई शीतल प्याउ का सीएमएचओ ने शुभारंभ किया। इटावा ब्लॉक ऑफिस में चल रही ब्लॉक मीटिंग में पहंुचकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की और कार्यक्रमांे की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने खातोली सीएचसी का भी निरीक्षण किया। वहां सीएचसी की रास्ते की जमीन विवाद के संबध में स्थानीय तहसिलदार, सरपंच, बीसीएमओ आदि के साथ मीटिंग कर चर्चा की। हालांकि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में जाने की वजह से समाधान नही निकल सका। सीएमएचओ ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिकेशन के लिए आई क्रेन्द्रीय टीम के साथ मण्डावरा पीएचसी का भी निरीक्षण किया। वहां व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डीटीओ डॉ एसएन मीणा भी साथ रहे। मण्डावरा पीएचसी पर विजिट के दौरान डिप्टी सीएमएचओ पक. डॉ गोविन्द सिंघल एनक्यूएएस टीम के साथ मौजूद थे। केन्द्रिय टीम ने इस दौरान पीएचसी का एसेसमेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...