आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2023

ख्वाजा गरीब नवाज़ , अजमेर शरीफ दरगाह हो , या फिर कोई भी अस्थाना हो ,

 ख्वाजा गरीब नवाज़ , अजमेर शरीफ दरगाह हो , या फिर कोई भी अस्थाना हो ,, , धर्म, मज़हब , आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर ,, सियासत करने वाले , सियासी नेताओं ,, सियासी , मौलवी , मुल्लाओं , ,मुफ्तियों , को , सियासत कर अस्थानों की गरिमा गिराने से रोकने के लिए आस्थानों के ज़िम्मेदारों को , गाइडलाइन जारी कर ऐसी बेहूदगी को रोकने के लिए कढ़े क़दम उठाना ज़रूरी है , , इन दिनों ,  हट्टे , कट्टे सेहतयाब नेताओं के पास  हमारे सियासी  मौलवी , मौलाना , नेता लोग , ,चाहे किसी भी पार्टी के हों , वोह एक चादर लेते हैं , अपने अपने नेताओं , मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री , मंत्री , विधायक , पार्टी के अध्यक्ष , वगेरा वगेरा के पास जाते है , उनका हाथ लगवाते है , और फिर , उनके प्रतिनिधि बनकर उनकी तरफ से , ऐसे प्रचार प्रसार कर , आस्थानों पर चादर पेश करते हैं जैसे यह बुज़ुर्ग  इनकी चादरों के मोहताज हो , यह नेता लोग , , पाकी पलीती का तो कितना ध्यान रखते है , यही जानें , लेकिन एक हष्ट पुष्ट , तंदरुस्त नेता , कलफ करते में खड़ा होता है , फोटो खिंचवाता है , और  मज़हबी सियासत को गुमराह करने के लिए , आस्थाने की बेक़द्री करते हुए  खुद तो जाता नहीं , और खुद की तरफ से चादर पेश करने का प्रचार कर , खुद को , आस्थाने के प्रति समर्पित बताने के प्रचार की गुमराही करता है , , अरे नहीं है तुम्हारी चादरों की ज़रूरत हमारे बुज़ुर्गों को , तुम्हारी छुई हुई चादरें , तुम्हारे नौकर चाकर ,बुग्ज़याये  अधीनस्थों द्वारा सियासी गुलामी के तहत , दिखावे के तोर पर ऐसी चादरों की हरगिज़ हरगिज़ हमारे बुज़ुर्गों को ज़रूरत नहीं है , क्या नेताओं के हाथों में पैरों में महंदी लगी है , जो खुद आस्थाने पर जाकर चादर पेश करने में वोह गुरेज़ करते हैं , क्या आपने कभी सूना ,माँ वैष्णो देवी , या किसी बढे मंदिर में , गुरुद्वारे में , चर्च में , जैन  मंदिर में बौद्ध अस्थाने पर , किसी नेता जी की तरफ से उनके चमचों , उनके धार्मिक सियासी ठेकेदारों ने ,गुलामों ने कोई ,  प्रसाद , कोई आस्था मुख़्यमंत्री , प्रधानमंत्री , मंत्री , विधायक या फिर पार्टियों के अध्यक्षों की तरफ से पेश की हो , नहीं ना ,क्योंकि , यह अपने अपने धर्म को क़रीब से जानते है , उनका सम्मान खुद यह लोग करते है इसीलिए , दूसरे सियासी ठेकेदारों की मजाल नहीं के नौकरों के हाथ , अधीनस्थों के हाथ , अपना हाथ लगाकर चादर वहां भिजवाकर पब्लिसिटी करवाएं , अख़बार में फोटो , खबरें छपवाए ,, गुनाह है , अपराध है , समाज के साथ भी , आस्थाओं के साथ भी , मज़हब के साथ भी , देश और देश की संवैधानिक आस्थाओं के साथ भी , यह अपराध है , कोई भी शख्स कितना ही बढ़ा ही क्यों ना हो ,  उसकी तरफ से हाथ लगाकर चादर पेश करने के लिए कोई भी आस्थाना मोहताज नहीं है , फिर क्यों यह चमचे , यह मज़हब को गुलाम बनकर सियासत के चंद तोहफों के बदले ,, बदनाम करने की साज़िशों में हमारे अपने लोग लगे है , ऐसी चादरों को , तो अस्थानों पर , पाबंद कर देना चाहिए , जिसमे सियासी बू हो , जिसमे नेता जी , तंदरुस्त हो , फ़ालतू हों , इधर उधर घूम रह हो , मौजूद हो , और बस हाथ लगाया और  नौकरों ,, गुलामों के हाथ चादर रवाना , चादर पेश , फलां की तरफ से चादर पेश , अरे जब तुम हमारे अस्थानों पर दो क़दम चलकर , थोड़ा वक़्त निकालकर अगर जा भी नहीं सकते तो नहीं है हमारे अस्थानों को तुम्हारी चादरों  की ज़रूरत , तुम्हारे सियासी दिखावे की ज़रूरत हमारे अस्थानों की ज़रूरत हरगिज़ नहीं है , हमारे अपने लोग , अपने सियासी नौकर ,गुलाम , वोह अपन धर्म ,, मज़हब , आस्थाओं का मज़ाक़ उढ़ा रहे हैं , फलां नेता की तरफ की चादर ,, फोटो खिंचवाया , सोशल मिडिया , ,अख़बार ,, न्यूज़ चैनल में अपना  महिमामंडन करने की कोशिश करते है , ऐसे लोगों को  पहचानों , उनका बहिष्कार करो , जो हमारे आस्थानों का इस तरह से , अपमान नेताओं से करवा रहे हैं , ऐवजी चादरें बिना किसी युक्ति युक्त करने के पेश कर ,बिगाड़ा कर रहे हैं , ऐसे लोगों का बहिष्कार करें , ऐसे लोगों की एन्ट्री आस्थानों में प्रतिबंधित हो जाए , ताकि देश को पता चले के धर्म की सियासत करने वाले लोगों की जगह , जैसे हिन्दू धर्म , सिक्ख धर्म , क्रिश्चियन धर्म , बौद्ध धर्म , जैन धर्म में ज़रा सी भी नहीं है , ऐसे ही , मुस्लिम आस्थाओं में भी , इन ढकोसलों की कोई जगह नहीं है , लेकिन हम बिखरे हुए , है , हम बटे  हुए हैं, थोड़े से  मोल में अल्लाह ने बिकने का इंकार किया , वोह थोड़ा सा मोल , कायनात बताई है , फिर भी हम कायनात तो छोडो , एक कंकर भी छोडो सिर्फ एक फोटो , एक सेल्फी , एक  विज्ञप्ति  के लालच में ही हमारी आस्थाओं का सौदा कर रहे हैं ,  फिर भी ना मदरसा बोर्ड का चेयरमेन  है ना उर्दू एकेडमी का सचिव , ना ही मूल्यांकन के लिए पद्रह सूत्रीय कल्याणकारी कमेटियों सहित दूसरी  सुविधाएँ केंद्र और राज्य सरकारों ने हम तक मुहैयया कराइ हैं , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...