आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जून 2022

युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 6 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

 

युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 6 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
कोटा/सांगोद. बपावर थाना क्षेत्र के चरेल गांव में जमीन विवाद में हुई रमेश माली की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गत 27 मई को चरेल गांव में जमीन विवाद में पारिवारिक झगड़े में चरेल निवासी रमेश सुमन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे दिन मौत हो गयी। रमेश की मौत के बाद परिजन कोटा से सीधे शव के साथ बपावर थाने पहुंचे और शव के साथ धरना देकर पुलिस के रव्वये पर विरोध जताया। कोटा ग्रामीण के एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत और पुलिस अधीक्षक रामेश्वर परिहार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
जिसके बाद परिजन माने ओर शव उठाया। मामले की जांच सांगोद थानाधिकारी राजेश सोनी को सौंपी गई थी। सांगोद थानाधिकारी के नेतृत्व में घटित टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित प्रेमबिहारी, बद्रीलाल, दिलीप, रीना बाई, टीना बाई, घीसी बाई माली निवासी चरेल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में प्रेमबिहारी ओर बद्रीलाल के खिलाफ पूर्व में थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...