संभागीय आयुक्त ने परियोजना अधिकारी एनएचआई को लिखा पत्र
बिना अनुमति मिट्टी खुदाई नहीं करने एवं नहरी तंत्र को खराब नहीं करने के लिए किया पाबन्द
कोटा 9 मई। संभागीय आयुक्त एवं विकास आयुक्त सीएडी दीपक नंदी ने पीडी एनएचआई को पत्र लिखकर भारत माला परियोजना में नहरी तंत्र में बिना अनुमति किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करने तथा अवैध रूप से मिट्टी का उठाव नहीं करने के लिए पाबन्द किया है।
संभागीय आयुक्त ने परियोजना अधिकारी एनएचआई को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि परियोजना निर्माण में कार्यरत कंपनी ने अनेकों जगह पर नहरों को नुकसान पहुंचाया, कई का अलाइनमेट ही बदल दिया गया। अवैध रूप से नहर के दोनों ओर मिट्टी के टीलों को काट कर उसका उपयोग सड़क निर्माण में कर लिया जिससे नहर की सुरक्षा खतरे में पड उन्होंने बताया कि नहरों, माइनर व ड्रेन का अलाइनमेंट से छेडछाड के कारण पानी पहुंचाने में परेशानी आयेगी तथा मिट्टी का कठाव होने के कारण खेतों में पानी भरा रहेगा। उन्होंने सीएडी सिंचाई तंत्र के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नही करने तथा संरचनाओं के प्रस्ताव अनापत्ति के लिए सीएडी कार्यालय को अविलम्ब प्रस्तुत करने केे निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि सीएडी सिंचाई तंत्र में किसी भी प्रकार का बदलाव बिना अनुमति के किया जाता है तो उस पर सीएडी विभाग द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसके लिए एनएचएआई जिम्मेदार होगा।
जिला कलक्टर को निर्देश जारी
संभागीय आयुक्त एवं क्षेत्रीय विकास आयुक्त सीएडी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के आधार पर भारतमाला परियोजना निर्माण में कार्यरत कंपनी द्वारा नहरों को नुकसान पहुंचाने, सड़कों की हालत जर्जर एवं अवैध रूप से मिट्टी का उपयोग सड़क निर्माण में कर लेने की जांच कर कार्यवाही करने के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिये है।
----000---
माह के द्वितीय गुरूवार को सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर होगी जनसुनवाई
आमजन उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का करा सकेंगे निराकरण
कोटा 9 मई। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान करने तथा योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए माह के द्वितीय गुरूवार को जिले में सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई की जायेगी। दो उपखण्ड मुख्यालयों पर जिला कलक्टर भी जनसुनवाई करेंगे।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि माह के द्वितीय गुरुवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई होगी जिसमें उपखण्ड स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी भाग लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जुडी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर मौके पर निस्तारित किया जायेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनसुनवाई की सूचना आम नागरिक को समय पूर्व दी जाकर चिन्हित प्रकरणों के सम्बन्ध में आवश्यक जांच, तथ्यात्मक परीक्षण एवं सत्यापन पहले से ही कर लिया जायें जिससे जनसुनवाई के समय उचित निस्तारण हो सकें। उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में निस्तारण किया जाये। पोर्टल पर दर्ज ऐसे समस्त प्रकरण जिनका समाधान एक से अधिक विभागों के समन्वय से किया जाना हों, ऐसे प्रकरणों का चयन जनसुनवाई से पूर्व में ही किया जाना सुनिश्चित किया जायें तथा सम्बन्धित अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर ऐसे प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाकर आमजन को राहत प्रदान की जायें।
आम नागरिक ले जनसुनवाई का लाभ-
जिला कलक्टर ने उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आम नागरिकों को आगामी गुरूवार को उपस्थित होने का आव्हान किया है। उन्होंने बताया कि योजनाओं में पात्रता के आधार पर नागरिकों को लाभान्वित भी किया जायेगा।
---00---
जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आज
कोटा 9 मई। उद्योग विभाग की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक मंगलवार 10 मई को नये कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में सांय 4.30 आयोजित की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)