अज़रा तबरेज़ पठान के खान की झोंपड़िया पलायथा अंता में वार्ड पंच निर्वाचित होने पर उन्हें बधाइयां
कोटा 8 मई , अंता पंचायत समिति की पंचायत पलायथा , की वार्ड संख्या 8 खान की झोंपड़िया से , शिक्षाविद श्रीमती अज़रा तबरेज़ पठान की एक तरफा जीत पर ग्राम खान की झोंपड़िया में जश्न का माहौल रहा , वहां के निवासियों ने , गंगा जमुना तहज़ीब के साथ , ईद दीपावली के माहौल में पठाखे छोड़कर खुशियां मनाइयाँ बधाइयां दीं ,, अज़रा तबरेज़ पठान की सास श्रीमती रईसा पठान इसके पूर्व इस वार्ड से निर्वाचित थीं , जिनके आकस्मिक निधन के बाद उक्त वार्ड संख्या 8 खान की झोंपड़िया पलायथा में 7 मई रविवार को उप चुनाव हुए थे , ,श्रीमती अज़रा पठान शिक्षाविद होने के साथ साथ , समाजसेवी ,कार्यों महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष , और ग्रामीण किसानों को , खाद , बीज , सिंचाई , आवाप्त कृषि भूमि का उचित मुआवज़ा दिलवाने को लेकर संघर्ष करती रही हैं , इनके पति तबरेज़ पठान कोटा जिला ग्रामीण देहात कांग्रेस में महासचिव प्रवक्ता हैं , तबरेज़ पठान कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी कोटा संभाग के को ऑर्डिनेटर भी रहे है , जबकि सदस्य के रूप में भी काम कर चुके है , ,तबरेज़ पठान अल्पसंख्यक कांग्रेस में , संभागीय महासचिव भी रहे है , अज़रा तबरेज़ पठान के निर्वाचन पर खादी ग्रामोद्योग राजस्थान सरकार के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने उन्हें जीत पर मुबारकबाद दी ,, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य , पूर्व संभागीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अख्तर खान अकेला , वरिष्ठ कोंग्रेसी नरेश विजय वर्गीय ,, पूर्व चेयरमेन राजस्थान मदरसा बोर्ड सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मौलाना फज़्ले हक़ , पूर्व जेड आर यू सी सी सदस्य , अब्दुल रशीद क़ादरी , फ़ैज़ानुल जन्नतुल बकी के मौलाना रौनक अली , कोटा शहर कांग्रेस के कार्यालय महासचिव रामेश्वर ,सुनवाल्का यूथ कांग्रेस के हरपाल राणा ,, अरुण भार्गव , बारां ज़िले के वरिष्ठ कोंग्रेसी ज़ाकिर मंसूरी , बहादुर अली , लियाक़त अली मेव , प्रिंस वर्मा , लालचंद भूरी , ईश्वर गंभीर , सहित सभी कांग्रेस जनों ने , अज़रा तबरेज़ पठान के निर्वाचन पर बधाई दी है ,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 मई 2022
अज़रा तबरेज़ पठान के खान की झोंपड़िया पलायथा अंता में वार्ड पंच निर्वाचित होने पर उन्हें बधाइयां
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)