आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मई 2022

कोटा के व्यापार उद्योग जगत ने किया स्वर्ण पदक विजेता गोरांशी शर्मा का भव्य स्वागत एवं

 

कोटा के व्यापार उद्योग जगत ने किया स्वर्ण पदक विजेता गोरांशी शर्मा का भव्य स्वागत एवं
अभिनंदन
कोटा 26 मई I कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि आज छावनी स्थित माहेश्वरी जलसा होटल में कोटा के व्यापार उद्योग जगत की 150 संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों , सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ओलंपिक बैडमिंटन ब्राजील डैफ में स्वर्ण पदक जीतने पर रामगंजमंडी निवासी कोटा जिले की बेटी गौरांशी शर्मा का माला, शॉल, शील्ड , दुपट्टा, साफा ओढाकर हार्दिक स्वागत एवं
अभिनंदन
किया गया ।
जैन व माहेश्वरी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता गोरांशी शर्मा ने देश के साथ-साथ कोटा जिले का नाम भी रोशन किया है यह रामगंजमंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी की बेटी है और व्यापार जगत के परिवार से जुड़ी हुई है जिसने पूरे देश के व्यापारियों उद्यमियों का नाम भी गौरवान्वित किया है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को इस तरह की उभरती प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे इनकी प्रतिभाओं में बढ़ोतरी हो सके और विश्व में होने वाली हर प्रतिस्पर्धा में वह देश का नाम रोशन कर सकें । आज सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन के अभाव में हमारा देश विश्व के मानचित्र पर अन्य देशों के समक्ष हम खड़े नही हो पाते । सरकार इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करे तो हमारे देश के खिलाड़ी ओलंपिक ,विश्व कप के सभी खेलों में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल हासिल कर सकते है ऐसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखने के लिए सरकारी स्तर पर संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए । जिससे उनकी ट्रेनिंग कोचिंग एवं आर्थिक संबल इन खिलाड़ियों को प्रदान किया जा सके ।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि हम कोटा व्यापार उद्योग जगत एवं सभी वर्गों के साथ मिलकर के साथ मिलकर राज्य के मुख्यमंत्री एवं कोटा के विधायक व स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल से मांग करेंगे कि स्वर्ण पदक विजेता गोरांशी शर्मा को प्रोत्साहन देने एवं उसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं एव प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाए, जिससे यहां की अन्य प्रतिभाओं को भी इससे प्रेरणा मिल सके ।
इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसियेसन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ने कहा कि गौरांशी शर्मा द्वारा विश्व के पटल पर जो उपलब्धि हासिल कि है उसे पूरा हाड़ौती का हर व्यक्ति अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है इस 15 वर्ष की बालिका ने जो उपलब्धी हासिल कि है उसे पूरे विश्व में हाडौती एंव कोटा जिले का नाम रोशन किया है इसके लिए गोरांशी शर्मा और उसका पूरा परिवार
बधाई
का पात्र है ।
इस भव्य सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी शर्मा का
अभिनंदन
करने वालों में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभान , उपाध्यक्ष नंदकिशोर , कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार , सचिव यश मालवीय , भटनागर , संग्राम मंत्री गोपाल शर्मा , बोर्ड के चेयरमैन भुवनेश लाहोटी, प्रमोद गोत्तम ,बदीप्रसाद , दिलबाग , दी एस एस आई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जैन ,स्टोन माइंस एसोसिएशन के सचिव चिराग पटेल , हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता ,अध्यक्ष महावीर , लघु उद्योग भारती के अच्चल पोद्दार ,छावनी चौराहा दुकानदार संघ के सचिव नरेंद्र चौहान , सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश , कोटा रीजन ट्रैक्टर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा सचिव अमरजीत सिंह चावला , सैण्ड स्टोन ग्रेनाइट मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन , चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव अशोक लड्ढा , मैन तलमंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट के सचिव इकबाल सिंह चौधरी ,कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश प्रजापति , स्टोन माइंस कांटेक्टर एसो 0 के अध्यक्ष विपिन सुद ,खादी ग्राम उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन , सचिव पदम कुमार जैन .छावनी व्यापार संगठन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल 'छावनी वाणिज्य संगठन के सचिव आरिफ नागरा यू मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष शाहिद मोहम्मद ,व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास असारी, जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी कोटा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यू भावनानी 'हाडोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल, गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं गुजराती समाज के संरक्षक जी डी पटेल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरविंद कौशल गौतम महासभा के उपाध्यक्ष जगदीश गौतम राजेंद्र मोहन गौतम, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गौतम, प्रेमनगर प्रथम व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश विजय, माहेश्वरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद भंडारी शिव पुरा हनुमान नगर व्यापारी समिति के अध्यक्ष घीसासिंह चौहान , स्टोन मचॅन्ट्स विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन काला सहित कई व्यापारिक औघोगिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों ने गोरांशी शर्मा का
अभिनंदन
किया गया । इस अवसर पर गौरांशी शर्मा के दादा प्रमोद शर्मा दादी पूर्व चेयरमेन नगर पालिका रामगन्ज मण्डी हेमलता शर्मा सहित उसके सभी परिजन भी इस समारोह मे मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...