जिला प्रभारी मंत्री 27 मई को कोटा में
कोटा 26 मई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आबकारी तथा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा 27 मई को कोटा आयेंगे।
अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री 27 मई को प्रातः 8 बजे जयपुर से कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 11ः30 बजे कोटा पहुंचेंगे एवं सांय 6 बजे कोटा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
---00---
पंचायत समिति मुख्यालय लाड़पुरा पर आयोजित होगा मेगा शिविर
लाड़पुरा में 6 के स्थान पर 8 जून को आयोजित होगा शिविर
कोटा 25 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले की 5 पंचायत समिति मुख्यालयों पर मेगा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लम्बित आवेदनों का मौंके पर निराकरण कर लाभान्वित किया जायेगा।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि मेगा शिविर 8 जून को लाडपुरा पंचायत समिति 22 जून बुधवार को पंचायत समिति सुल्तानपुर एवं खैराबाद में एवं 24 जून को पंचायत समिति इटावा व सांगोद में मेगा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
---00---
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 31 मई को
कोटा 26 मई। जिले में आगमाी वर्षा ऋतु में बाढ़ या अतिवृष्टि व जलप्लावन की संभावनाओं के मध्यनजर राहत कार्यों की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से 31 मई को सांय 4ः30 बजे आयोजित की जायेगी।
---00---
पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ-बीडीओ
खण्ड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण
कोटा 26 मई। पंचायत समिति खण्ड विकास अधिकारी डॉ. गोपाललाल मीणा ने ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोरदा एवं ढीपरी चम्बल में सन्मानपुरा, बोरदा, ढीपरी चम्बल, चकटोडी आदि ग्रामों में भ्रमण कर वर्ष 2021-22 में स्वीकृत एवं वर्ष 2016-17 से 2020-21 में प्रगतिरत एवं अप्रारंभ आवासों का निरीक्षण किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि आवास लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कूटीर ज्योति योजना एवं नरेगा आवास के साथ निर्धारित 90 दिवस का लाभ मनरेगा योजना में लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव और गरीब के उत्थान के लिए कई फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को चला रखा है, पात्र व्यक्ति सरकार की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। उन्होंने संबधित कर्मचारियों को पात्र व्यक्तियों को समय पर योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने आवास निर्माण करवाने में आ रही परेशानियों के संबंध में जानकारी ली एवं शीघ्र निर्माण पूर्ण करवाने के बारे ने सुझाव दिये। उनके द्वारा आवास लाभार्थियों से मनरेगा योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि एवं आवास के लिए जारी किस्तों की राशि समय पर प्राप्त होने के बारे में जानकारी ली। पंचायत समिति स्तर से आवास निर्माण के लिए किस्तो की राशि एवं मनरेगा कार्य दिवसों की राशि लाभार्थियों के खाते में समय पर हस्तान्तरित होकर जमा होती है। आवासों के निरीक्षण के दौरान जिन आवास लाभार्थियों द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है वे शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करें।
निरीक्षण के दौरान बद्रीप्रकाश मीणा, सहायक विकास अधिकारी कादिर मोहम्मद, सरपंच ग्राम पंचायत ढीपरी चम्बल गिर्राज आर्य, ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल कुम्हार, राजेन्द्र गोचर आवास प्रेरक रामचरण मेहर एवं पंचायत सहायक ग्राम ढीपरी चम्बल एवं बोरदा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)