आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मई 2022

*मुस्लिम हॉस्टल तामीरी मुहिम

 

 को राजस्थान अल्पसंख्यक मुस्लिम एजुकेशन, हॉस्टल एंड वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से कोटा शहर के *शहर काजी जनाब जुबैर अहमद साहब* का मुहिम हॉस्टल, 422 न्यू राजीव गांधी नगर, कोटा में इस्तक़बालिया प्रोग्राम रखा गया जिसमें कोटा शहर के शहर काजी जुबेर अहमद साहब को साफा बांधाकर, माला पहनाकर यादगार के तौर पर मोमेंटो देकर इस्तकबाल किया गया इस्तकबाल करने वालों में एक्सईएन अमजद अहमद शेख, टोंक से खुर्शीद अहमद, अख्तर हिंदुस्तानी जोधपुर, खालिद अहमद शेख (शिक्षक नेता), मेहमूद अहमद रज़ा साहब, मोहम्मद हुसैन राजस्थान पुलिस, रमीज राजा, अंजुम ताहिर, सरफराज अहमद, अख्तर हुसैन एमआर, अयूब पठान पीटीआई, आदिल खान, हाफ़िज़ अहमद साहब, अख़लाक़ अंसारी साहब मौलाना मकसूद साहब, तौसीफ अंसारी, एजाज अहमद ADEO सवाईमाधोपुर, फजरुर्रहमान सर चित्तौड़गढ़, शम्सुद्दीन सुलेमानी बीकानेर, नज़र भाई, केशवपुरा मस्जिद के सदर वहीद भाई, सचिव सलाम भाई, तारीफ़ भाई इन्साफ, सलमान ने शहर काजी साहब को माला पहनाकर इस्तक़बाल किया टोंक के खुर्शीद अहमद ने मुहिम हॉस्टल और मुहिम क्लासेस के बारे में बताया, ख़ालिद अहमद शेख़ ने लोगों से मदद का आह्वान किया जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के ज़हीन बच्चों की तालीम पर खर्च किया जा सके व उनकी सही समय पर कॉउंसलिंग हो सके जिससे समय रहते बच्चे का मुस्तकबिल रोशन हो सके व हाई एजुकेशन हासिल करके मुल्क व कौम की खिदमत कर सकें, काजी जुबैर अहमद साहब ने अपने ख़यालात पेश किए व हॉस्टल मुहिम कोटा से सभी को जुड़ना चाहिए जिससे सोसाइटी के लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके प्रोग्राम के लास्ट में काज़ी साहब ने मुल्क, सोसाइटी और मुहिम के हक में दुआ करवाई और एकता भाईचारा खुशहाली बनी रहें के लिये दुआ मांगी...
*मुस्लिम हॉस्टल तामीरी मुहिम*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...