आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मई 2022

अपने प्रशासनिक कार्यक्षेत्र में कुशल प्रशासनिक क्षमता से जनहित कार्यों के साथ , हर ज़रूरत मन्द की ज़िंदगी में खुशियों का रंग भरने वाले , धौलपुर ज़िला कलेक्टर राकेश जायसवाल को उनके जन्म दिन पर खुदहाली , कामयाबी , उम्रदराज़ी , प्रशासनिक कार्यकुशलता में अव्वलीन रहने की दुआओं के साथ , उन्हें ढेरों मुबारकबाद ,

अपने प्रशासनिक कार्यक्षेत्र में कुशल प्रशासनिक क्षमता से जनहित कार्यों के साथ , हर ज़रूरत मन्द की ज़िंदगी में खुशियों का रंग भरने वाले , धौलपुर ज़िला कलेक्टर राकेश जायसवाल को उनके जन्म दिन पर खुदहाली , कामयाबी , उम्रदराज़ी , प्रशासनिक कार्यकुशलता में अव्वलीन रहने की दुआओं के साथ , उन्हें ढेरों मुबारकबाद ,
बधाई
,, प्रशासनिक अधिकारी की परीक्षा में पास होना ,किसी भी जगह महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारीयों के पद पर बने रहना ,,कोई ख़ास बात नहीं है ,,,खास बात ,है प्रशासनिक अधिकारी की तरह बर्ताव करना,, समस्याओं के समाधान की पहल ,,फील्ड में काम करना ,,लोगों के दिलों पर उनकी समस्याओं का समाधान कर राज करना ,,,यह सब खूबियां ,,हमारे कोटा राजकीय महाविद्यालय के प्रतिभावान साथी,, छात्र रहे ,,भाई राकेश जायसवाल में ,,कूट कूट कर भरी है,, जी हाँ दोस्तों अफसर होना ही सब कुछ नहीं ,अफसर जैसा काम भी होना चाहिए ,लाटसाहब की तरह दफ्तर में , एयरकंडीशन में बैठकर ,घंटों ,,पर्ची लेकर लोगों को बाहर बिठाना , बेफिज़ूल की मीटिंगों के नाम पर टाइम खराब करना ,अपने निजी सहायक को लोगों से फोन पर बात नहीं करवाने की ,हिदायत ,दरबान , गनमेन को ,गेट पर ही ,,लोगों को बेइज़्ज़त कर खड़े रखने की हिदायत अफसरी नहीं अफसर शाही है , लालफीताशाही ,अफसरी का गुरुर है ,, ,ऐसे लोगों की कार्यक्षमता जब संकट की घडी में तोली जाती है ,तो यह अव्यवहारिक ,जनता से ,जनता की समस्याओं से दूरी बनाकर रखने वाले अफसर फैल्योर साबित होते है ,,,हमे गर्व है , हमारे कॉलेज के साथी ,,कोटा का गौरव बने प्रशासनिक अधिकारी ,राकेश जायसवाल , इस मामले में सब अधिकारीयों से अलग थलग ,,प्रशासनिक क्षमताओं ,,लोगों की समस्याओं के तत्काल समाधान में अव्व्वल है ,,इनके सीने में आम जनता की समस्याओं का दर्द ,है ,,सरकार के प्रति वफादारी ,,और हर समस्याओं के समाधान के प्रति इनकी जवेबदारी ,,इनकी ज़िम्मेदारी सर्वप्रथम लक्ष्य है ,,,इसीलिए राकेश जायसवाल ,, राजस्थान के जिस ज़िले में जिस ज़िम्मेदारी के पद पर रहे ,, वहां सो फीसदी कसौटी पर खरे उतरे है ,,इनकी हर पोस्टिंग पर नेता ,,अधिकारी क्या सोचते है ,,बात अलग है ,,लेकिन इनसे जुडी समस्याओं से त्रस्त लोग जब ,बिना किसी रुकावट के लिए खेद ,की बहाने बाज़ी के बगैर ,, तत्काल समस्या का समाधान देखते है , सकारात्मक परिणाम देखते है ,,तो भाई राकेश जायसवाल को यह लोग खुद ब खुद सो में से हज़ार नंबर देते है ,,,जिस विभाग में ,जिस पद पर यह रहे है ,उस विभाग की कार्यशैली ,स्वर्ग जैसी आनंदित कर देने वाली हो जाती है ,,पत्रावली टेबल पर रुकना नहीं ,चाहिए , बेवजह की अड़ंगेबाजी नहीं काम होना चाहिए ,जनता से जुड़े हुए काम में कोई लापरवाही ,,कोई बहानेबाज़ी नहीं ,टारगेट लेकर ,, दुगुनी शक्ती से काम होना चाहिए ,,यही इनका प्रशासनिक अंदाज़ है ,,इसीलिए राकेश जायसवाल आज धौलपुर के कलेक्टर के रूप में ,,तुलनात्मक राजस्थान के सभी कलेक्टरों से ,अव्वल काम कर रहे है , उन्हें राज्य सरकार ने पुरस्कृत भी किया है,,,हर ,जगह ,हर समस्या के समाधान ,,हर सरकारी योजना की क्रियान्विति ,,व्रद्धावस्था पेंशन ,किसानों की ,समस्याएं मज़दूरों की समस्याएं ,कर्मचारियों की समस्याये ,,शिक्षा की समस्या , क़ानून व्यवस्था की समस्या ,,साम्प्रदायिक सदभाव ,,कोरोना , लोकडाउन , कोरोना समस्या , चाहे जो भी समस्या हो ,,उसका तत्काल समाधान ,,राकेश जायसवाल के प्रशासनिक क्षमता के पिटारे में है ,, वोह राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भी टॉपर रहे ,,प्रशानिक कामकाज में भी टॉपर रहे ,, पहले कोटा कार्यवाहक कलेक्टर के रूप के तोर पर ,अब धौलपुर कलेक्टर के रूप में टॉपर है ,,,खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इनकी सफल प्रशासनिक कार्यशैली ,,सकारात्मक जनसमस्या समाधान के लिए , कई बार इनकी पीठ थपथपा चुके है ,,यह राज्य स्तर पर पुरस्कृत हो चुके है ,, राकेश जायसवाल की कार्यशैली में कर्मचारियों ,अधीनस्थ अधिकारीयों से मित्रता व्यवहार ,,उन्हें हनुमान जी की तरह ,उनकी शक्तियाँ याद दिलाकर ,उनका उत्साहवर्धन ,,जनता की समस्याओं की सीधी सुनवाई के बाद ,बिना अगर ,मगर ,किन्तु ,लेकिन परन्तु के ,, तत्काल उन समस्याओं का समाधान ,,व्यक्तिगत संबंधों के चलते ,,ज़िम्मेदार लोगों से सम्पर्क ,,निजी फीडबैक ,समस्या के समाधान की सीमित साधनों के तहत ,, सफल कार्ययोजना इनकी सफलता की कुंजी है ,,, राकेश जायसवाल ,धौलपुर कलेक्टर लगे ,, इत्तिफ़ाक़ से धौलपुर में इनके वालिद पोस्टेड रहे ,,बचपन में इनकी शिक्षा ,राजाखेड़ा स्कूल में हुई ,, तो आप उस स्कुल में ,हाल जानने पहुंचे , वहां अपनी यादे ताज़ा ,की बच्चों की होसला अफ़ज़ाई की ,शिक्षकों की पीठ थपथपाई ,, कोरोना संकट में सड़क पर ज़रूरतमंदों की आवाजाही रोकने के लिए घर घर राशन की राहत ,,घर घर ,नक़द ,,,,वृद्धावस्था ,विधवा ,विकलांग पेंशन ,,का भुगतान ,इनकी कार्यशैली है ,,मुस्कुराना ,,समस्याग्रस्त व्यक्ति की समस्या ध्यान से सुनना ,तत्काल उसका समाधान करना ,इन्हे प्रशानिक कार्यों में लोकप्रिय बना देता है , हाल ही में ,,कोटा में आर्म्स एक्ट स्वीकृति की साक्ष्य में जब यह कोटा आये ,तो सहज और सरलता से इन्होने मुझे तलाश किया ,, सरकारी वकील बनने की
बधाई
दी ,एडवोकेट आबिद भाई को बालकल्याण समिति सदस्य की
बधाई
,,हंसी मज़ाक़ ,मेल मुलाक़ात ,और सहज सरल स्वभाव की छाप छोड़कर रवानगी ,, कोटा राजकीय महाविद्यालय ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के सदस्य यूँ तो ,डॉक्टर ,इंजिनियर ,नेता ,मंत्री ,, वकील ,धर्मगुरु ,हाईकोर्ट जज सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हैं , लेकिन भाई राकेश जायसवाल ,,जहाँ ,जिस पद पर जाते है ,अपने सफल प्रशासनिक संचालन से ,कोटा का गौरव बढ़ाते है ,, इनके साथ रहे प्रशंसकों का ,सीना गर्व से छप्पन इंच का कर देते है ,, ...बिना किसी नाराज़गी ..झल्लाहट और टालमटोल के लोगों की शिकायतें सुनना वक्त पर उनका निस्तारण चमत्कारिक है ,, इतना ही नहीं सभी अधिकारी और कर्मचारियों से दोस्ताना व्यवहार बनाकर प्रशासनिक कार्य करना एक नई प्रशासनिक सफलता की तकनीक को भी प्रदर्शित करता है, वर्तमान कोरोना संकट में उनके साथ काम कर चुके , उनकी कार्यशैली देख चुके ,, लोगों का कहना है ,, आज राकेश जायसवाल अगर कोटा होते ,तो शायद यहां समस्याओं की अराजकता इनकी कार्यशैली से अगर इस संकट में ज़ीरो नहीं तो न्यूनतम से भी न्यूनतम होती ,व्यवहारिक फैसले होते ,,, धौलपुर कलेक्टर को उनकी प्रशासनिक कामयाबी के लियें, उनके जन्म दिन के साथ दिली मुबारकबाद
बधाई
...............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

3 Comments

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...