हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर है,,उनकी छत्रछाया ही जीवन का वास्तविक सुख है।- राखी गौतम
दयानन्द सरस्वती सामुदायिक भवन मे वृद्वजन समारोह हुआ सम्पन्न
कोटा/दिनांक 22 मई 2022/आज रविवार को कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रही प्रदेश कांग्रेस कमेटी,राजस्थान की सचिव राखी गौतम द्वारा वरिष्ठजन सम्मान समारोह की श्रृंखला को आगे बढाते हुऐ कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जवाहर नगर,तलवंडी सेक्टर ए,बी,सी व विज्ञान नगर क्षेत्र के कुछ हिस्से के लगभग 3500 वरिष्ठजनो का सम्मान समारोह स्वामी दयानंद सामुदायिक भवन,तलवंडी,कोटा मे पूर्ण उत्साह व उमंग से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठजन सम्मान समारोह की श्रृंखला का सांतवा आयोजन था।
कार्यक्रम मे आये हुऐ सभी वरिष्ठजनों का गौतम द्वारा तिलक लगा तथा साल ओढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिसुदन शर्मा,आर्य समाज संस्था के अध्यक्ष अर्जुन देव चढ्ढा,डाॅ आर0के0शर्मा,जगमोहन गौतम,प्रोफेसर भालेराव रावत,चंदालाल वर्मा,डाॅ0 भोलेराम लालवानी,समाजसेवी भारत भूषण मित्तल,प्रेमनारायण नन्दवाना आदि का राखी गौतम व अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर बुके भेंट कर साल ओडाकर तथा साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राखी गौतम द्वारा अतिथियों के सम्मान मे दिए गये स्वागत उद्बोधन मे समस्त वरिष्ठजनो के श्री चरणों मे प्रणाम अभिवादन करते हुऐ सभी वरिष्ठजनो से आर्शीवाद की अपेक्षा करते हुऐे कहा कि मै सदैव से आपके साथ हूॅ,तथा आप कभी भी,कही भी,अपने आप को,असहज,असहाय महसूस करे तो आपकी यह बेटी आपकी सेवा मे तत्तप मिलेगी।
गौतम ने अपने उद्बोधन के दौरान युवा पीढी से भी आग्रह किया की वृद्वावस्था के इस दौर मे हमारा यह कत्र्यव्य है कि हम उन्हे कभी भी अकेलापन महसूस नही होने दे,जिससे की जीवन के अन्तिम पडाव मे वह खुश एवं प्रसन्न रहें। युवाओं को याद रखना चाहिए कि हमारी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत के साथ माता-पिता के त्याग और तपस्या का भी अमूल्य योगदान रहा है।
कार्यक्रम मे दौरान पधारे हुऐ विशिष्ठ अतिथि हरिसुदन शर्मा,रमेश चंद गुप्ता,जगमोहन गौतम सहित अर्जुन देव चढ्ढा द्वारा भी अपने विचार मंच के माध्यम से प्रकट किये गयें।
कार्यक्रम के अन्त मे युवा कांग्रेस नेता व समाजसेवी विध्याशंकर गौतम द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से संजय भार्गव, अशोक नागर,विष्णु अग्रवाल,मुकेश जेन,दीपक शर्मा,राहुल पुरसवानी,अमित दाधिच,जगदीश सिंघल,नितिन झाम्ब,किरण नरूका,विजय भारद्वाज,राजकुमार राय,गिरिराज राठौर,महेन्द्र सामरिया,महिपाल सिंह,प्रेम लौहारिया,,हिमांशु रावत,कृष्ण सचदेव,पुष्पा जैन, ,अक्षय गौतम भूनेश राठौर,हितेश तेकवानी,चन्द्रप्रकाश दाधिच,पवन डंक एवं मोनू शर्मा कुनाल शर्मा,प्रतीक निर्मल,जितेन्द्र सहित अनेक कार्यक्रर्ता उपिस्थित रहें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)