*पढ़िएगा, सोचिएगा और समझिएगा*
*दोस्तों, भाइयों और अज़ीज़ो*
बहुत वक़्त बर्बाद हुआ, बहुत माला पहन ली पहना दी, धर्म, बिरादरी और जाती के नाम पे खूब दावते खा ली मगर क्या आप पहले अपने आप से पूछिए कही हम केवल बेवकूफ तो नहीं बने क्यूंकि धर्म बिरादरी के नाम पे राजनीती हो सकती है मगर आपकी समस्याओं का निवारण नहीं फिर मैं कहूंगा की उसके बाद आपके पास जो नेता या सदर पहुंचे उनसे पूछियेगा क्या बिरादरी के नाम पे सविधान में कही हमें कुछ मिल सकता है या हमारे लिए कोई निवारण है उनके पास जवाब नहीं होगा तो क्या आप अपना कीमती वक़्त और पैसा माला और बिरयानी क्यो दे रहे है। .... समझे और सोचे
देश के सविधान में पेशे की बुनियाद की जो लड़ाई है उसमे हम आपके साथ है जिसमे व्यसाय, शिक्षा और स्वास्थय सबका हल है तो फिर इस लड़ाई को जो *भारतीय दस्तकार संगठन* लड़ रहा है इससे जुड़े और इस लड़ाई को मज़बूती दे, आपका साथ आने वाली पीढ़ियों का भी विकास
आपके दिमाग में कोई सवाल हो तो 9811-189-190 पर संपर्क करे और अगर तसल्ली हो जाये तो हमसे जुड़े
*मुहम्मद रईस इदरीसी*
9811-189-190
राष्ट्रीय अध्यक्ष
*भारतीय दस्तकार संगठन*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)