गीत-संगीत से संभाग में देहदान बढ़ाने का प्रयास
2. संभाग स्तरीय देहदानी परिवार सम्मान समारोह
3. देहदाताओं के परिजनों का सम्मान,मुंबई से आये पार्श्व गायक शैल हाड़ा,रेखा राव के गीतों करेंगें जागरूक
कोटा
शहर में देहदान की जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से महादानी दधीचि
देहदान समिति द्वारा संभागीय स्तर पर देहदान करने वाले परिवारों का एक
सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।
समिति
के अध्यक्ष प्रदीप दाधीच ने बताया मेडिकल कॉलेज कोटा को खुले हुए 30
वर्षों से अधिक हो चुका है,परंतु अभी भी देहदान को लेकर संभाग भर में
जागरूकता काफी कम है,यही कारण है कि,इतने वर्षों में भी 37 पुण्यात्माओं के
देहदान मेडिकल कॉलेज कोटा को प्राप्त हुए है । इसी जागरूकता को और अधिक
बढ़ाने के लिए समिति द्वारा संभाग स्तर पर देहदानी परिवारों का सम्मान
समारोह का आयोजन किया गया है । रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में कोटा
सहित बूंदी,बारां व झालावाड़ जिले के अब तक के हुए कुल 45 देहदान करने वाले
परिवारों का सम्मान किया जा रहा है ।
समिति
के महामंत्री गोपाल शर्मा जी ने कहा कि,आने वाले समय में चिकित्सकों को
अध्ययन करने के लिए मृत देह मिलना काफी मुश्किल होता जा रहा है,यदि सही समय
पर आमजन को और नई पीढ़ी को हमने जागरूक नहीं किया तो,भविष्य में अध्ययन
करने के लिए मृत देह का मिलना ही नामुमकिन होगा ।
समिति
के विशेष सलाहकार डॉ कुलवंत गौड़ ने कहा कि, शाइन इंडिया फाउंडेशन के
नेत्रदान अंगदान अभियान के साथ अब देहदान के कार्य को भी संभाग स्तर पर गति
देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है,यही कारण है कि, संस्था के द्वारा
बूंदी ,बारां और झालावाड़ में भी देहदान की जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ
इन जिलों से देहदान भी किए जा चुके हैं ।
प्रदीप
दाधीच ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा संभाग के देहदानी
परिवारों के इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री शीतल
धनखड़,(आयुक्त-राज्य सूचना आयोग) और कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त
कोटा श्रीमान दीपक नंदी जी करेंगे । विशिष्ट अतिथि के तौर पर नई दिल्ली से
श्रीमति मंजुप्रभा अग्रवाल जी (दधीचि देहदान समिति) इस कार्यक्रम में मुख्य
वक्ता के तौर पर अपने व्यक्तव्य से देहदान के प्रति लोगों को जागरूक
करेंगी ।
देहदान की
जागरूकता को रोचक बनाने के लिए कोटा के वरिष्ठ कलाकारों की संस्था गीतांजलि
संस्था के अध्यक्ष श्री विश्वामित्र दाधीच ने बताया कि, संगीत संध्या में
प्रमुख रूप से मुंबई के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शैल हाड़ा, जो कि कोटा के ही
निवासी हैं, जिन्होंने पद्मावत,गंगूबाई,गुजारिश और रामलीला जैसी कई बड़ी
फिल्मों में अपनी आवाज की प्रस्तुति दी है,वह अपने गीतों के माध्यम से
लोगों को जागरूक करेंगें । इसके साथ ही रेखा राव और विजय अमीन भी संगीत से
अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे ।
कार्यक्रम का आयोजन रोड नंबर 1 स्थित कॅरियर पॉइंट के ऑडिटोरियम में रविवार को 3:00 बजे किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)