प्रांतीय अधिवेशन में लायंस क्लब कोटा टेक्नो सम्मानित
स्टनिंग बैनर प्रेजेंटेशन का पुरस्कार मिला
कोटा। उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित लायंस क्लब्स अंतर्राष्ट्रीय के प्रांत 3233ई2 के पांचवें वार्षिक अधिवेशन "उत्थान" में लायंस क्लब कोटा टेक्नो को स्टनिंग बैनर प्रेजेंटेशन का अवार्ड प्रदान किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन डा. वी के लडिया, मुख्य वक्ता नेपाल से पधारे पीआईडी लायन संजय खेतान, उपप्रांतपाल प्रथम एमजेएफ लायन दिलीप तोशनीवाल, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन डा संजीव जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी ने की। क्लब की ओर से बैनर प्रेजेंटेशन में क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश शर्मा, सचिव लायन रेनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन पवन गुर्जर, जोन चेयरपर्सन लायन निधि गुप्ता, निदेशक लायन भुवनेश गुप्ता, लायन संध्या गुप्ता, लायन डा. क्षिप्रा गुप्ता, लायन राकेश गुप्ता, लायन नरेश शर्मा, लायन रचना गोयल ने अपनी भागीदारी देकर देशभक्ति थीम पर बेहतरीन बैनर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)