31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पूरे शहर में एक साथ नशा न करने की लेंगे शपथ डॉक्टर - भूपेंद्र सिंह तंवर के डी अब्बासी कोटा मई। 31 मई यानी कल मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की रूप में मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने आज पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई मेघा शपथ अभियान के अंतर्गत मंगलवार पूरे प्रदेश में एक साथ सभी विभागों, संस्थाओं एवं आम जनों को दिन में 11:00 बजे नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी। सभी इस बात की शपथ लेंगे कि वह स्वयं भी कोई नशा नही करेंगे और ना ही किसी को नशा करने देंगे। सीएमएचओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता अभियान चलाए जाने से गुटके बीड़ी सिगरेट की बिक्री पर असर पड़ा है। डॉक्टर सीएमएचओ भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि बीड़ी सिगरेट की बिक्री पहले से कम हुई है। यह बात हाल ही के हुए सर्वे के आंकड़ों में सामने आई है। उन्होंने कहा कि 100 दिनों की कार्य योजना चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले अभियान में भी कोटा ने में अव्वल नंबर पर आया था। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल 22 जो अभियान चलाया गया था उस अभियान में कोटा ने एक लाख ग्यारह हजार पांच सो छप्पन चालान काट कर 178456 रुपए सरकार के खजाने में जमा कराए थे। सीएमएचओ भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सभी विभागों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाने को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है मंगलवार को सभी विभागों एवं निजी संस्थाओं में 11:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह अपने अपने विभागों और संस्थाओं में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)