*आईएफडब्ल्यूजे का संभागीय सम्मेलन 21 मई को जोधपुर में होगा*
*संभागिय सम्मेलन को लेकर आईएफडब्ल्यूजे जोधपुर की हुई बैठक*
कोटा। आईएफडब्ल्यूजे के जोधपुर में 21 मई को सुबह 11 बजे होटल रेडिशन, गौरव पथ रेजिडेंसी रोड पर होने वाले संभाग स्तरीय सम्मेलन को लेकर मंगलवार को आईएफडब्ल्यूजे की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ मोइनुल हक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आईएफडब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष डॉ के आर गोदारा ने कार्यकारिणी पदाधिकारियों और सदस्य से सम्मलेन के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही जोधपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर होने वाले इस सम्मेलन को लेकर सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार संभागीय सम्मेलन का विषय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर होगा। सम्मेलन को लेकर संभाग भर की जिला और उपखंड इकाइयां भी अपना सहयोग कर रही है। सम्मेलन में संभाग भर से 250 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश संगठन सदस्य डॉ मोइनुल हक़, जोधपुर जिलाध्यक्ष डॉ के आर गोदारा, महासचिव सुभाष सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार आर एस थापा, , जमील अंसारी, दिलावर खान, शेख अब्दुल्ला, लक्ष्मण मोतीवाल, प्रदीप दवे, नरेंद्र ओझा, संदीप हर्ष, सुनील टावरी, मोतीलाल, समीर खान, शरद शर्मा, सुमन विश्वास, प्रकाश शर्मा,धीरेंद्र भाटी, चेतन चौहान, नावेद मोदी सहित कई अन्य पत्रकार शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)