प्रदेश में औद्योगिक विकास लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित -उद्योग मंत्री
कोटा 30 अप्रेल। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकंुतला रावत ने शनिवार को सर्किट हाऊस में उद्योग एवं देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास बढे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नियमों में शिथिलता प्रदान की प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिले में इन्वेस्ट मेंट समिट मंे उद्योगपतियों के साथ करोड़ों रुपए का निवेश से ज्यादा के 62 एमओयू एवं एल.ओ.आई. 25 पर कार्य चल रहा है, जिससे आने वाले समय में रोजगार के अवसर बढेंगे। उन्होंने अधिकारियों को उद्योगों के लिए ऐसा सकारात्मक माहोैल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कि उद्योगपति राजस्थान में निवेश के लिए आकर्षित हो। उन्होंने कहा कि देश भर के छोटे-बड़े उद्योगों के लिए राज्य सरकार रियायती दरों पर बिजली, पानी, जमीन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि आगामी 7 व 8 अक्टूबर को होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश प्रदेश भर में होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कम समय में और एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाएगी, जिससे प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल विकसित होगा और प्रदेशवासियों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकें।
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिलों में उद्योगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आगामी दिनों में विभाग के आला अधिकारी सहित पूरी टीम संभागों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की सुविधा के लिए राजनिवेश पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके जरिए उद्योगपति बिना किसी परेशानी के एक ही जगह से सभी जरूरी अनुमति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजनिवेश पोर्टल की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि उद्योगपतियों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही त्वरित समाधान भी किया जाये। उन्होंने कहा कि जो एमओयू पूरी तरह धरातल पर आएंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार मिलेगा और उद्योगों को भी गति मिलेगी।
संम्भाग में देवस्थान विभाग के मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार
उद्योग व देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत ने देवस्थान विभाग की समीक्षा करते हुए संभाग में देवालयों की स्थिति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि संभाग के जिन मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं सुदृढीकरण किया जाना हैं उनके विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाये जिससे आने वाले समय में उनका जीर्णोद्धार किया जाये। जिससे आने वाले समय में हाडौती में पर्यटन विकास भी बढेगा। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सीताराम पूनिया, महाप्रबंधक झालावाड हरिमोहन शर्मा, डीआईसी ताराचंद जैन, देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त रीचा बलवदा, मैनेजर रामसिंह जाटव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकंुतला रावत ने शनिवार को सर्किट हाऊस पहुंचने पर लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, नगर पालिका कैथून अध्यक्ष आइना महक, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, समाज सेवी अमित धारीवाल, राखी गौतम, डॉ जफर मोहम्मद ने
अभिनंदन
एवं स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)