आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अप्रैल 2022

नए जेल के लिए न्यास ने जेल प्रशासन को भूमि की हैंड ओवर

 

नए जेल के लिए न्यास ने जेल प्रशासन को भूमि की हैंड ओवर
शंभूपुरा से अतिक्रमण मुक्त कराकर 9.08 हेक्टेयर भूमि सौपी।
अल सुबह अतिक्रमण हटाने की की गई कार्रवाई
कोटा । नगर विकास न्यास की टीम ने आज जेल प्रशासन को शंभूपुरा में आवंटित भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाकर 9.08 हेक्टेयर भूमि हैंड ओवर कर दी अब जेल प्रशासन इस भूमि पर नए जेल का निर्माण करवाएगा। नगर विकास न्यास के उप सचिव चंदन दुबे के नेतृत्व में आज अल सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल शंभूपुरा पहुंचा जहां जेल को आवंटित की गई जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। जमीन पर अतिकर्मियों ने बाड़े , पशु के लिए शेड, टीन शेड एवं कुछ पक्के निर्माण कर रखे थे जिनको न्यास के दस्ते ने मौके पर 5 जेसीबी मशीन के जरिए ध्वस्त कर दिया अतिक्रमण से मुक्त हुई जमीन पर नगर विकास न्यास की टीम ने पैमाइश कर मुडीया भी गाड़ दी और मुक्त कराई गई भूमि को केंद्रीय कारागृह के अधिकारियों को हैंड ओवर कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान एडीएम सिटी महिंद्र लोढ़ा, यूआईटी से डीएसपी आशीष भार्गव डीएसपी अंकित जैन, जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, न्यास के अधिकारी सहित करीब पुलिस व आरएसी के 125 जवानों का जाप्ता तैनात रहा। सेंट्रल जेल के अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू के अनुसार इस जमीन पर करीब 1000 बंदियों की क्षमता वाली जेल का निर्माण करवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...