कोटा। तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर सकल जैन समाज कोटा द्वारा 13 अप्रेल को अहिंसा पदयात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पदयात्रा का शुभारंभ प्रात: 7 बजे स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल करेंगे।
रैली के संयोजक विजय जैन एवं एम्पी चतर ने बताया कि कोटा के इतिहास में यह प्रथम अवसर होगा कि समस्त जैन समाज दिगंबर एवं श्वेतांबर, स्थानक, तेरह पंथी, पोरवाल एवं दिगम्बर, खरतरगच्छ, तपागच्छ जैन समाज के विभिन्न मान्यताओं के समाजबंधु पदयात्रा के रुप में एक साथ निकलकर एकता का प्रदर्शन करेंगे।
सकल जैन समाज के प्रवक्ता प्रदीप छाजेड़ (देश की धरती) ने बताया कि यह पदयात्रा पंजाब सभा भवन शोपिंग सेन्टर से प्रारम्भ होगी। पदयात्रा चौपाटी, शोपिंग सेन्टर, शोपिंग सेन्टर स्थित जैन मंदिर घोड़े वाले बाबा चौराहा, सी.ए.डी. सर्किल होते हुए पाश्र्वकुशल धाम दान-बाड़ी दादाबाड़ी में पूर्ण होगी। पदयात्रा में तीर्थंकर महावीर के जैन दर्शन व अहिंसा से संबंधित नारों की पट्टिकाएं लेकर पुरुष महिलाएं, युवक-यूवतियां व बालक भाग लेंगे।
पदयात्रा को लेकर जैन समाज में अत्यन्त उत्साह है एवं भारी संख्या में जैन धर्म अनुयायी शामिल होंगे। पूरी पदयात्रा में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता भी शामिल रहेंगे।
पदयात्रा के स्वागत में रास्ते में 108 से अधिक स्वागतद्वार, 11 तोरणद्वार, 7 अल्पाहार बूथ, 4 पानी के बूथ रहेंगे। गर्मी को देखते हुए पदयात्रा के रास्ते को ठंडा रखने की व्यवस्था भी की गई है।
सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता, ओसवाल समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र लोढ़ा, श्री जैन श्वेताम्बर पेढ़ी के अध्यक्ष एम्मी चतर, संयोजक विनोद जैन, पोरवाल समाज के बुद्धि प्रकाश जैन आदि ने अधिकाधिक संख्या में जैन बंधुओं से शाामिल होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)