मोईकलां में लगाए गए प्रशासन गांवों के संग शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी
कोटा, 20 अप्रैल। राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रशासन गांव के संग महाभियान शिविर के तीसरे चरण में 20 अप्रैल, बुधवार को ग्राम पंचायत मोईकलां के मुख्यालय ग्राम मोईकलां में प्रशासन गांव के संग महाभियान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुकेश मेघवाल जिला प्रमुख कोटा, ममता तिवारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, कोटा, जयवीर सिंह अमृतकुंआ प्रधान पंचायत समिति सांगोद, सुश्री अंजना सहरावत उपखंड अधिकारी सांगोद, जगदीश प्रसाद मीणा खंड विकास अधिकारी सांगोद, कुशलपाल सिंह पानाहेडा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, श्रीलाल किशनचंद्र गुप्ता जिला परिषद सदस्य, नईमुददीन तहसीलदार सांगोद, ओमप्रकाश अडूसा उपप्रधान पंचायत समिति गंगौत्री भील पंचायत समिति सदस्य व प्रदीप मेरोठा सरपंच ग्राम पंचायत मोईकलां उपस्थित रहे। शिविर के दौरान शिविर का संचालन जगदीश प्रसाद मीणा खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। शिविर में सुबह से ही ग्रामीणजन अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए। जयवीर सिंह अमृतकुआं प्रधान, सुश्री अंजना सहरावत उपखंड अधिकारी सांगोद, जगदीश प्रसाद मीणा खंड किास अधिकारी और कुशलपाल सिंह पानाहेडा व ओमप्रकाश अडूसा उपप्रधान, प्रदीप मेरोठा सरपंच द्वारा समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रत्येक विभागों के कार्य संचालन का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अंतर्गत गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पंचायतीराज विभाग द्वारा 321 पटटो, 22 जॉब कार्ड जारी किए गए। पटटे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 53 पेंशन स्वीकृति जारी की गई।
ग्राम पंचायत मोईकलां में प्रशासन गांव के संघ शिविर लगाया गया। मोईकलां सरपंच प्रदीप मेरोठा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 12 बंटवारे, 308 नाम शुद्धिकरण, 316 नामांतरण मौके पर ही किए गए। पैतृक संपत्ति बंटवारा-2, सीमाज्ञान 39 व विविध प्रमाण पत्र 60 जारी किए गए। कृषि विभाग द्वारा 2 पाइप लाइन के आवेदन प्राप्त हुए। मृदा परीक्षण 50, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 50 जारी किए गए। विद्युत विभाग द्वारा 7 नए घरेलू कनेक्शन, 2 नए ट्रांसफार्मर, लगाए एवं 2 स्थानों पर ढीले तारों को टाइट किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में रामस्वरूप रेगर के पिछले 33 वर्षों से खाते में दादा का नाम गलत दर्ज हो रहा था उसका मौके पर ही शुद्धिकरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)