आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2022

निगम की अनदेखी, अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद आए दिन जाम की स्थिति पुराने कोटा शहर में मास्टर प्लान की उड़ रही धज्जियां*

 

निगम की अनदेखी, अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद आए दिन जाम की स्थिति पुराने कोटा शहर में मास्टर प्लान की उड़ रही धज्जियां*
कोटा। एक और कोटा शहर मास्टर प्लान व स्मार्ट सिटी की ऊंचाइयों को छू रहा है वहीं दूसरी और पुराने शहर कोटा में अतिक्रमण कारियो के कारण मुख्य मार्ग की दशा खराब हो रही है। नगरीय विकास मंत्री शहर के सुसज्जित सौंदर्यीकरण के लिए पैसा लगा रहे हैं ताकि कोटा शहर को नया रूप मिल सके व आमजन को ट्रैफिक से राहत मिले। वही पुराने कोटा शहर के रामपुरा बाजार में हालात कुछ और बयां करते हैं रामपुरा में महारानी स्कूल के सामने अतिक्रमणकारियो दुकानदारों ने अपने सामान आधी सड़क तक जमा रखे हैं। सूटकेस, बैग, लगेज आदि सड़क पर अटे पड़े हैं जिससे आए दिन जाम लगा रहता है और गर्मी में राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है लेकिन नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इन दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि एक बार समझाइश करने के बाद भी नहीं मान रहे है और अपने सामान वापस बसा लेते हैं नगर निगम को ऐसे लोगों को सख्त पाबंद करने की जरूरत है
*"70 फीट चौड़ा रोड फिर भी जाम की स्थिति"*
रामपुरा मुख्य बाजार की सड़क की चौड़ाई लगभग 70 फीट है लेकिन अतिक्रमण के कारण मुख्य चौड़े मार्ग ने संकरा रूप ले लिया है। पुराना शहर और बाजार होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है। लेकिन मध्यमवर्गीय परिवार के लोग जो ऑटो, रिक्शा आदि से बाजार में खरीददारी करने आते हैं उनकी वाहनों के जाम के कारण समय की बर्बादी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...