ग्राम विकास अधिकारी की रिटायरमेंट पार्टी , सरपंच और ग्रामीण उमडे
50 सालों में ऐसी पार्टी पहली बार
बारा जिले के भंवरगढ निवासी ग्राम विकास अधिकारी को भावभीनी विदाई
पिड़ावा/ सुनेल (झालावाड़)। झालावाड़ जिले की धरोनिया पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत शर्मा की सेवानिवृत्ति पर ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश कुमार पाटीदार द्वारा दी गई विदाई पार्टी में जिलेभर के सरपंच गण तथा पंचायत समिति सुनेल समेत आसपास के कई ग्रामीणों के ग्रामीण उमड़ पड़े और 50 वर्षों के इतिहास में ऐसी विदाई पार्टी कभी नहीं दी जो इतिहास बन गई।
धरोनिया सरपंच दिनेश कुमार पाटीदार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत शर्मा ने 44 वर्ष राजकीय सेवा के उपरांत धरोनिया पंचायत से सेवानिवृत्ति ली इस अवसर पर सभी ग्रामीणों जनों के आग्रह पर एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सुनील पंचायत समिति क्षेत्र समेत जिले भर के सरपंच वार्ड पंच ग्राम विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया। ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत शर्मा ने दाता धरोनिया रमी रमई पंचायत समिति सुनेल की अनेक पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं दी। ग्रामीणों के साथ सादगी पूर्ण व्यवहार सुबह हर ग्रामीण का काम समय पर हो ऐसी कार्यशैली के चलते ग्रामीणों ने भी ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया।
सरपंच दिनेश कुमार पाटीदार ने बताया कि ऐसी सेवानिवृत्ति 50 वर्षों में उन्होंने नहीं देखी जिसमें ग्रामीण जनों ने ग्राम विकास अधिकारी को शानदार पार्टी देकर विदाई दी। धरोनिया पंचायत के गांव सरोनिया में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
यह रहे उपस्थित
ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत शर्मा की विदाई पार्टी में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, पिडावा नगर पालिका चेयरमैन समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं पदाधिकारी ,, सरपंच गण, धरोनिया पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)