कोटा विज्ञाननगर क्षेत्र में , क्लीन सिटी के अभियान के कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में , ऐसा लगता ही नहीं के कोई नगर निगम के सफाई कर्मचारी है , साफ़ सफाई की व्यवस्था बनाने वाले वार्ड पार्षद है , ,पार्षद किसी भी पार्टी , किसी भी दल के हों , लेकिन यक़ीनन विज्ञाननगर क्षेत्र में , साफ़ सफाई अभियान , समस्याओं का निरीक्षण कर स्वेच्छिक रूप से उनके समाधान मामले में , वार्ड पार्षद फिसड्डी हैं , ,यहां क़रीब दो माह से हर साल , हर शासन में चलने वाली सड़क खुदाई लगातार चल रही है , ,सड़क खुदाई अनावश्यक हो , आवश्यक हो , हर साल दो साल में करोड़ों करोड़ रूपये की सड़के तोड़कर , उसमे गड्डे करने की परम्परा बन गयी है , पहले यहां खुदाई करके , नाले बनाये गये , सीवरेज से नालों को जोड़ा गया , बरसात के पानी की निकासी के लिए तो यहाँ नालों की पर्याप्त सफाई , पर्याप्त बहाव नहीं है , ज़रा सी बारिश में, यहां घुटनों घुटनों पानी भरना मामूली सी बात है , व्यापार संघ इस मामले में खामोश रहते है , आम लोग ऐसी समस्याओं को सहते रहते है , क्योंकि यह फोश कॉलोनी है , भाजपा विधायक , भाजपा लोकसभा सांसद का क्षेत्र है , यहां कोई कुछ बोलता नहीं , पार्षद समस्याएं नहीं देखते , ,अभी जो सड़क खुदाई हुई , बेतरतीब सड़क खुदाई , उसमे जो सीवरेज लाइन शायद कभी काम ही ना आये, उस सीवरेज के टूटे फूटे पाइप बिना किसी सीमेंट , या पक्के जोड़ के डाले जा रहे है , सड़क खोदी , उसमे सीधे पाइप डालें और बस उबड़ खाबड़ सड़के तोड़ फोड़ कर , पत्थर ही पत्थर कर दिए , टूट फुट की मरम्मत भी सही ढंग से नहीं की , आम रास्ता चक्का जाम , व्यापारियों को , स्थानीय रहवासियों को परेशानियां ही परेशानियां , लेकिन देखे कौन , अख़बारों में लिखे कौन , विज्ञाननगर के अंदर की गलियों के हालात तो खराब है ही सही ,, लेकिन विज्ञाननगर मुख्य बाज़ार , चौपाटी बाज़ार , जहाँ से हज़ारों हज़ार लोगों,, सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है , जो कहने को विज्ञाननगर राजीव प्लाज़ा ,, मेन रोड कहलाता है , उस आम रास्ते पर , दो महीने से , जे सी बी , अस्तव्यस्त तरीके से, करोड़ों की बनी सड़क का सीना चीर कर , धुल , मिटटी , पत्थरों के कंकर पढ़े हैं , हर घर में , मिटटी ही मिटटी , कंकर ही कंकर , मुख्य सड़क के सभी व्यापारियों , डेयरी दुकानदारों , किराना व्यापारियों , और चौपाटी लगाने वाले , चाट पकोड़ी वालों के लिए , कंकर , ,पत्थर ,, मिटटी उनका नसीब बन गया है ,, क़रीब दो माह से , सड़कों पर मिटटी है , कुछ सड़क के हिस्से को ,दिखावे के तोर पर , मरम्मत के नाम पर , सीमेंट लगाकर मज़ाक़ किया गया है, इन सड़कों पर अब कई दिनों से काम नहीं हो , रहा है, लेकिन , ,वार्ड पार्षद की लापरवाही कहो ,, विधायक जी की लापरवाही कहो , लोकसभा सांसद की लापरवाही कहो , या फिर स्थानीय व्यापरियों , दुकानदारों , रिहाइशी तोर पर रहने वाले लोगों की खामोश लापरवाही कहो , यहां कई दिनों से , धुल ,, मिटटी इनका नसीब बन गया है , नया साल है , चेटीचंड है , कई कार्यक्रम है , लेकिन सड़कों पर वही धुल , मिटटी कंकर पत्थर है , यह सड़क लगता ही नहीं कोटा की फोश कॉलोनी की सबसे सर्वश्रेष्ठ कही जाने वाली ,, विज्ञाननगर कॉलोनी की है ,, यहां के पार्षद , जन प्रतिनिधि , व्यापर संघ से जुड़े लोग , व्यापारी ,, आम लोग सो रहे है , इसलिए यहां कई दिनों से ऐसे ही हालात बने हुए हैं , हालात यह है के नगर निगम की गाड़ियों से यहना अतिक्रमण हटाने का तो खूब ऐलान हुआ , यहां सेक्टर इंस्पेक्टर हैं , जमादार हैं , सफाई कर्मचारी है ,, अलग अलग कॉलोनियों में , पार्षद है ,हारे हुए पार्षद प्रत्याक्षी है , , लेकिन किसी को जनता की परवाह नहीं , लेकिन लोग यह कहते ज़रूर मिलते है ,के अभी अगर पूर्व पार्षद रहे , ईश्वर गंभीर पार्षद होते , तो वोह विज्ञानगर का यह हाल करने वाले अधिकारीयों , कर्मचारियों , ठेकेदारों , काम कर रही एजेंसियों की एड़ी चोटी मिला देते , , अभी भी , इस क्षेत्र के पार्षद , अगर अपनी नींद से जाग , जाएँ तो वोह एक दिन सफाई मज़दूरों की बेगार लगाकर , विज्ञाननगर की मुख्य सड़क की धुल , कंक्कर पत्थर ,, टूटी फूटी सड़कों पर ध्यान देलें, , एक बार कई सप्ताह से जमी धुल , कंकर पत्थर हठवा दें , फिर तो नियमित सफाई में सब ठीक जैसा हो जाएगा ,, इस क्षेत्र के पार्षद ठेकेदार को बुलाकर , खुदी हुई सड़कों को तुरंत लेवल करने की भी हिदायत दें , अगर नहीं माने तो इनकी जे सी बी मशीनें , खुदाई के सामान थाने में रिपोर्ट लिखवाकर ज़ब्त करवाए , ,लेकिन ऐसा तो तभी हो सकता है ,जब आम जनता से प्यार हो, लगाव हो , अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति पार्षद की जागरूकता हो , विधायक की जागरूकता हो , सांसद की जागरूकता हो ,, या फिर ठेकेदारों से सेटिंग नहीं हो,, ,देखते है, इस विज्ञाननगर फोश कॉलोनी के कच्ची बस्ती से भी बुरे हाल कब सुधरते है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 अप्रैल 2022
कोटा विज्ञाननगर क्षेत्र में , क्लीन सिटी के अभियान के कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में , ऐसा लगता ही नहीं के कोई नगर निगम के सफाई कर्मचारी है , साफ़ सफाई की व्यवस्था बनाने वाले वार्ड पार्षद है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)